scriptCBSE: दसवीं-बारहवीं के कॉपियों कामूल्यांकन जल्द | CBSE: 10-12TH Class evaluation work start soon | Patrika News

CBSE: दसवीं-बारहवीं के कॉपियों कामूल्यांकन जल्द

locationअजमेरPublished: Apr 02, 2020 12:26:08 pm

Submitted by:

raktim tiwari

लॉकडाउन के चलते केंद्रीयकृ मूल्यांकन नहीं संभव

cbse copies checking

cbse copies checking

अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए सीबीएसई जल्द कॉपियों के मूल्यांकन पर जल्द फैसला लेगा। बोर्ड पहली से आठवीं और नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं के लिए प्रोमोट करने के आदेश जारी कर चुका है।
Read more: सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। यह परीक्षाएं लॉक डाउन और मौजूदा हालात में कराना सम्भव नही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च स्तर के फैसले के अनुसार इन परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन भी फिलहाल स्थगित है। केंद्रीयकृत मूल्यांकन संभव नहीं है। उच्च स्तर पर कॉपियों के मूल्यांकन के बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।
Read more: Corona study: कोरोना वायरस स्टडी बन सकती है सिलेबस का हिस्सा

यह लिए हैं बोर्ड ने निर्णय
-पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थी प्रमोट
-नवी और ग्यारहवीं कक्षा के जिन स्कूल में परीक्षा हो चुकी है या नही हुई है उनमें विद्यार्थियों के ग्रेड मूल्यांकन कर अगली कक्षा में प्रमोट
-जिन स्कूल में नवीं/ग्यारहवीं की परीक्षा नहीं हुई है तो ऑनलाइन असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क देकर करेंगे विद्यार्थियों को प्रमोट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो