सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा - देखें वीडियो
अजमेरPublished: Apr 01, 2020 01:12:17 pm
सरवाड़ में लॉक डाउन व धारा144 का उल्लंघन ,6 लोगों को लिया हिरासत में


सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा - देखें वीडियो
अजमेर अजमेर मेें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (dargah) से उनकी साहबजादे ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती के सरवाड़ में चल रहे उर्स के दौरान मंगलवार को चादर भेजी गई। कार्यक्रम में भीड़ एकत्र होने से हडक़ंप मच गया।