script#CORONA: अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय | #coronaeffect : Use Desi Sanitizer | Patrika News

#CORONA: अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय

locationअजमेरPublished: Mar 31, 2020 05:27:49 pm

Submitted by:

Preeti

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- नमक पानी से भी धो सकते हैं मुंह हाथ

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान-  ये करें देसी उपाय

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय


अजमेर .कोरोना वायरस(कोविड-19)के केस ज्यों -ज्यों देश-प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं।त्यों-त्यों लोग ज्यादा सावधनियां बरतने लगे हैँ। सभी लोग मास्क व सेैनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। यदि आपके घर में सैनिटाइजर नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप आधा बाल्टी गुनगुने पानी में 4 चम्मच नमक मिलाकर घोल लें । इससे हाथ- पैर, मुंह और नाक के अंदर वाले हिस्से को धोते रहें।
वायरस का असर नहीं होगा । जिन्हें सर्दी जुखाम की समस्या है वह भी धो लें तो उन्हें भी आराम मिलेगा। जिनके गले में खराश या संक्रमण है वह गुनगुने नमक वाले पानी में थोड़ी हल्दी मिलाकर गरारे करें । दांतों की समस्या में भी इससे लाभ मिलेगा । सरसों के तेल में कोई भी वायरस जिंदा नहीं रह सकता । सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नाक कान में लगाएं ।

गर्म पानी से पीने से भी होता है बचाव
वायरस शुरू के दो-तीन दिन तक गला पकड़ता है ऐसे में गुनगुना पानी, काढ़ा, चाय ,सूप पीते हैं तो कुछ हद तक लाभ मिलता है। गुनगुना पानी पीने से राहत जरूर मिलती है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो