scriptCBSE: स्टूडेंट्स की फस्र्ट टर्म एग्जाम पर नजरें | CBSE: 10th and 12th Students Eyes on first term exam | Patrika News
अजमेर

CBSE: स्टूडेंट्स की फस्र्ट टर्म एग्जाम पर नजरें

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फस्र्ट टर्म परीक्षाएं होनी हैं नवम्बर में।

अजमेरOct 18, 2021 / 09:34 am

raktim tiwari

cbse exam 2021-22

cbse exam 2021-22

अजमेर. सत्र 2021-22 के दसवीं-बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रथम टर्म परीक्षा के टाइम टेबल का इंतजार है। सीबीएसई संभवत: सोमवार या इसके बाद टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

बोर्ड सर्दियों के कारण ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला ले चुका है। दसवीं और बारहवीं की टर्म प्रथम परीक्षा नवंबर-दिसंबर और टर्म द्वितीय परीक्षा मार्च-अप्रेल में होंगी। दोनों टर्म के अनुसार बोर्ड विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी अलग-अलग कराएगा। प्रथम टर्म परीक्षा का टाइम टेबल 18 अक्टूबर या इसके बाद जारी होगा।
यूं होगी मार्र्किंग स्कीम
बारहवीं में 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा और 70 अंक थ्योरी के होते हैं। अब टर्म 1 और टर्म 2 के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के 15-15 अंक की होगी। इंटरनल असेसमेंट अंक के 20-20 अंकों को भी 10-10 अंकों में विभक्त किया गया है।
दोनों टर्म परीक्षा के अनुसार रिजल्ट
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार दसवीं-बारहवीं कक्षा की दोनों टर्म परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। इसमें प्रायोगिक परीक्षाएं भी शामिल होंगी। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम बनाएगा।

Home / Ajmer / CBSE: स्टूडेंट्स की फस्र्ट टर्म एग्जाम पर नजरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो