scriptCBSE: 20 जून को नहीं निकलेगा दसवीं का परिणाम | CBSE: 10th class result not out on 20th JUNE | Patrika News
अजमेर

CBSE: 20 जून को नहीं निकलेगा दसवीं का परिणाम

अब 30 जून तक माक्र्स अपलोड कर सकेंगे स्कूल। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बढ़ाई तिथि।

अजमेरMay 18, 2021 / 04:33 pm

raktim tiwari

cbse 10th  result 2021

cbse 10th result 2021

अजमेर.

सीबीएसई ने कोरोना संक्रमण के हालात और कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए पोर्टल पर दसवीं के विद्यार्थियों के माक्र्स अपलोड करने की तिथि 5 से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। ऐसे में दसवीं का परिणाम 20 जून को नहीं निकलेगा। अब परिणाम जुलाई के पहले पखवाड़े में ही जारी हो सकेगा।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार 1 मई को जारी परिपत्र में स्कूल कमेटियों को 20 मई से दसवीं के विद्यार्थियों के माक्र्स अपलोड करने हैं। यह कार्य यथावत रहेगा। इसके बाद स्कूल को 5 जून तक सीबीएसई को विषयवार मूल्यांकन के अंक और 11 जून तक आंतरिक मूल्यांकन अंक भेजने थे। इन तिथियों में परिवर्तन किया गया है। स्कूल कमेटियां अब 30 जून तक विषयवार मूल्यांक और आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति और कई राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए यह अवधि बढ़ाई गई है।
यूं करेंगे स्कूल मूल्यांकन
मौजूदा प्रावधान अनुसार विषयवार मूल्यांकन 100 नंबर का होगा। इसमें आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर के होंगे। शेष 80 नंबर के तहत 10 अंक यूनिट/पीरियोडिक टेस्ट के होंगे। 30 अंक अद्र्धवार्षिक अथवा त्रैमासिक परीक्षा तथा 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे।
अब यूं चलेगा कार्यक्रम
पोर्टल पर अंक अपलोड करना-20 मई
सीबीएसई को अंक भेजना-30 जून
आंतरिक मूल्यांकन भेजना-30 जून

Home / Ajmer / CBSE: 20 जून को नहीं निकलेगा दसवीं का परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो