scriptस्टूडेंट तुरन्त हो जाएं तैयार, शुरू होने वाली हैं सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं | CBSE pratical start from 16th january, students start prepration | Patrika News
अजमेर

स्टूडेंट तुरन्त हो जाएं तैयार, शुरू होने वाली हैं सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरJan 14, 2019 / 07:39 am

raktim tiwari

cbse practical exam 2019

cbse practical exam 2019

अजमेर.

सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होंगी। परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी। विद्यार्थी विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि अजमेर, नई दिल्ली, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, देहरादून रीजन के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी तक कराई जाएंगी। प्रयागराज (इलाहाबाद) रीजन में कुंभ मेले के आयोजन के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। सभी रीजन में प्रायोगिक परीक्षाएं दो सत्रों में होगी। संबंधित स्कूल को प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होते ही उसी दिन ही निर्धारित प्रपत्र में अंक अपलोड करने होंगे। परीक्षा में गड़बड़ी अथवा अन्य शिकायत मिलने पर स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मई-जून में परिणाम

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस साल फरवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रारंभ होंगी। यह परीक्षाएं अप्रेल के पहले पखवाड़े तक चलेंगी। इसके साथ ही बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करा देगा। दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई अंत अथवा जून में निकाले जाएंगे।

Home / Ajmer / स्टूडेंट तुरन्त हो जाएं तैयार, शुरू होने वाली हैं सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो