scriptकोरोना संक्रमित गर्भवती का सिजेरियन प्रसव | Cesarean | Patrika News
अजमेर

कोरोना संक्रमित गर्भवती का सिजेरियन प्रसव

जेएलएन अस्पताल में जच्चा-बच्चा स्वस्थ

अजमेरMay 27, 2020 / 02:34 pm

CP

कोरोना संक्रमित गर्भवती का सिजेरियन प्रसव

कोरोना संक्रमित गर्भवती का सिजेरियन प्रसव

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का चिकित्सकों की टीम ने सिजेरियन प्रसव करवाया। ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कोरोना से संक्रमित अन्य गर्भवती महिलाओं के चेहरों पर भी खुशी नजर आई है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अति. प्रधानाचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी के अनुसार जवाजा निवासी 28 वर्षीय गर्भवती महिला को 23 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर चिकित्सकों की ओर से ऑपरेशन कराने का निर्णय किया। सिजेरियन प्रसव में गर्भवती ने शिशु को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ हैं। ऑपरेशन डॉ. तीजा, डॉ. ज्योति, डॉ. सौरभ, डॉ. सुधीर की ओर से डॉ. कविता जैन के निर्देशन में किया गया। नर्सिंग स्टाफ में राजेश व चेतन सिंह का विशेष सहयोग रहा। गौरतलब है कि इस महिला के पहले भी दो प्रसव सिजेरियन हुए थे।
अब तक चार सिजेरियन प्रसव

इससे पहले भी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में भर्ती करीब तीन गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन प्रसव कराए जा चुके हैं। अब तक अजमेर में चार गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाने के साथ नवजात की भी जान खतरे से बचाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो