scriptविद्युत प्रणाली की जांच अब थर्मोग्राफ ी से विद्युत दुर्घटनाओं, ट्रांसफॉर्मर के जलने, छीजत की दर मे आएगी कमी | Checking of electrical system, now thermography will reduce the rate o | Patrika News
अजमेर

विद्युत प्रणाली की जांच अब थर्मोग्राफ ी से विद्युत दुर्घटनाओं, ट्रांसफॉर्मर के जलने, छीजत की दर मे आएगी कमी

अभियंताओं को दिए इफ्रारेड थर्मोग्राफी कैमरे
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरNov 12, 2020 / 10:04 pm

bhupendra singh

Ajmer discoms

ajmer discom

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom पावर व वितरण ट्रांसफॉर्मर transforme के जलने की दर मे भी कमी लोने के लिए अब विद्युत तंत्र electrical system की नियमित तौर पर इन्फ्रारेड थर्मोग्राफ ी thermography करवाएगा। थर्मल इमेजिंग केमरो की मदद से हाई वोल्टेज की चालू लाईन, ट्रांसफॉर्मर मे लूज कनेक्शन या ओवरलोडिंग से होने वाली हीटिंग जो कि सामान्य नंगी आंखो से दृष्टिगोचर नही होते है,की फ ोटो या फि ल्म बनाई जा सकती है, बाद मे लैपटॉप,कम्प्यूटर पर इन इमेज का विश्लेण किया जा सकता है। इसे ट्रांसफार्मर फुंकने की दर को कम किया जा सकेगा साथ ही दुर्घटनाओं electrical accidents में भी कमी आएगी। अजमेर डिस्कॉम ने सभी वृत्तो मे तैनात एफ आईएस फ ील्ड इंजिनियरो को आवश्यक प्रशिक्षण देकर इंफ्रारेड थर्मोग्राफ ी कैमरे प्रदान किए है। एक कैमरे की कीमत करीब चार लाख रुपए है। लूज कनेक्शन/ फ ाल्ट से होती है आगजनीइलेक्ट्रिकल सिस्टम मे असामान्य हीटिंग व छीजत की मुख्य वजह अंडर साईज तार, केबल, ट्रांस्फार्मर ,ओवर लोड से अधिक विद्युत धारा का प्रवाह एवं उच्च कोंटेक्ट प्रतिरोध होती है। जब भी किसी इलेक्ट्रिक वायर,केबल मे विद्युत धारा का प्रवाह होता है तो इसमे सामान्य हीटिंग होती है परंतु यदि लूज कनेक्शन हो या फ ाल्ट हो तो अत्यधिक व असामान्य विद्युत धारा का प्रवाह होती है एवम इससे अत्यधिक छीजत तो होती ही है इसके अलावा क्षमता से अधिक विद्युत प्रवाह होने से हुई असामान्य हीटिंग से तारो के व केबल के इंसुलेशन के पिघलने से आगजनी भी हो सकती है।
लूज जम्परो को देख सकते हैं लाइव

अजमेर डिस्कॉम मे विद्युत वितरण प्रणाली मे एलटी सिस्टम मे ओवर लोड एवं अनबेलेंस को देखने के लिए पावर एनालाईजर का इस्तेमाल करते है लेकिन हाई वोल्टेज 11 केवी व 33 केवी सिस्टम मे विभिन्न 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रो पर लगे पावर ट्रांसफार्मर,11/0.433 केवी सबस्टेशनो, 33 केवी व 11 केवी लाईनो मे कट प्वाईट पर लूज जम्परो की हीटिंग को लाईव स्थिति मे देखने हेतु नवीनतम तकनीकी के इंफ्रारेड थर्मोग्राफ ी केमरे ही एकमात्र तरीका है।
छीजत में आएगी कमी

ये केमरे प्रिडिक्टिव/प्रोएक्टिव मैंटीनेंस के लिए उत्तम साधन है एवं किसी भी बिल्डिंग,उद्योग व यूटिलिटी डिस्कॉम के विद्युत वितरण तंत्र की देखरेख व सेफ्टी ऑडिट हेतु बहुत ही उपयोगी उपकरण है। इन फ्लिर कम्पनी के ई.53 मोडल के मल्टिस्पेक्ट्रल डाइनेमिक इमेजिंग केमरो मे जीपीएस लोकेशन,ऑडियो या टेक्स्ट को रिकोर्ड करने की सुविधा से युक्त है। इससे जम्परो मे लूज कोंटेक्ट से होने वाली समस्याओ,ओवर लोड सर्किट की समस्याओ एवं इससे होने वाली छीजत को कम किया जा सकेगा।

Home / Ajmer / विद्युत प्रणाली की जांच अब थर्मोग्राफ ी से विद्युत दुर्घटनाओं, ट्रांसफॉर्मर के जलने, छीजत की दर मे आएगी कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो