scriptCold weather: लुढ़का पारा, अजमेर में ठिठुराने लगी सर्दी | Cold weather: Minimum Temprature downs in Ajmer | Patrika News
अजमेर

Cold weather: लुढ़का पारा, अजमेर में ठिठुराने लगी सर्दी

न्यूनतम तापमान लुढ़कर 8.9 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले चार दिन में तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट हो चुकी है।

अजमेरNov 23, 2020 / 10:45 am

raktim tiwari

cold weather in ajmer

cold weather in ajmer

अजमेर.

जाते नवंबर में सर्दी का असर बढ़ गया है। सोमवार सुबह से मौसम में सर्दी का असर कायम है। धूप के बावजूद ठंडापन महसूस हो रहा है। न्यूनतम तापमान लुढ़कर 8.9 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले चार दिन में तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट हो चुकी है।
सुबह सर्दी के कारण लोग घरों से कम निकले। सड़कों पर सैर करने वाले, वाहन-चालक ही दिखे। धूप निकलने के बाद भी सर्दी बनी हुई है। हवा चलने से ठंडापन महसूस हो रहा है।
शाम को दिखा सन्नाटा
रविवार से नाइट कफ्र्यू की शुरुआत हो चुकी है। इसके चलते शहर की सड़कों पर रात्रि 8 बजे बाद सन्नाटा पसरा दिखा। कई जगह सड़कों के किनारे खानाबदोश लोग अलाव जलाकर बैठे दिखे। रात के तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की गिरावट कायम है।
इस बार नवंबर सबसे सर्द
अजमेर में पिछले दस साल में इस बार नवंबर ज्यादा सर्द है। बीते दस साल तक 20 से 30 नवम्बर के दौरान न्यूनतम तापमान 14.5 से 18.2 डिग्री तक रहा था। इस बार न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री तक जा पहुंचा है। पिछले छह दिन में तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट हो चुकी है। इससे पहले अजमेर में दिसंबर-जनवरी में ही तापमान 10 डिग्री से कम पहुंचता रहा है।
ये है तेज सर्दी की वजह
इस बार समुद्री सतह का तापमान मध्य पूर्वी प्रशांत महासागर में सामान्य से कम है। ला नीना ज्यादा असरदार बना हुआ है। इसलिए दिसंबर के दूसरे पखवाड़े, जनवरी और फरवरी की शुरुआत में जोरदार सर्दी रहने की संभावना है। इसमें करीब 75 दिन कड़ाके की ठंड के रह सकते हैं।
अजमेर और जयपुर में शुरू हुई फिजियोथेरेपिस्ट परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की फिजियोथेरेपिस्ट संवीक्षा परीक्षा-2018 सोमवार को प्रारंभ हुई। अजमेर के तीन और जयपुर के 14 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म होगी।
फिजियोथेरेपिस्ट संवीक्षा परीक्षा (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग)- 2018 सोमवार सुबह 10 शुरू हुई। अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर हो रही परीक्षा को लेकर आयोग ने सभी सुरक्षा उपाय किए हैं। सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए। थर्मल स्कैनर से जांच के बाद इन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। स्टाफ और अभ्यर्थी मास्क पहने नजर आए।

Home / Ajmer / Cold weather: लुढ़का पारा, अजमेर में ठिठुराने लगी सर्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो