scriptColdness: जाते अक्टूबर में सुबह और शाम गुलाबी ठंडक | Coldness: Coldness increase in October last | Patrika News
अजमेर

Coldness: जाते अक्टूबर में सुबह और शाम गुलाबी ठंडक

सूरज निकलने के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। दोपहर बाद धूप शरीर को कचोटती रही।

अजमेरOct 21, 2021 / 05:04 pm

raktim tiwari

cold weather in ajmer

cold weather in ajmer

अजमेर. जाते अक्टूबर में धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है। गुरुवार को भी गुलाबी ठंडक महसूस हुई। हालांकि दोपहर में धूप में काफी तीखापन रहा। न्यूनतम तापमान लुढ़कर 17.8 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार के मुकाबले इसमें तीन डिग्री की गिरावट हो गई।
अलसुबह से मौसम में ठंडापन महसूस हुआ। वाहनों और पेड़-पौधों पर हल्की नमी भी दिखी। सूरज निकलने के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। दोपहर बाद धूप शरीर को कचोटती रही। शाम ढलते ही गुलाब ठंडक ने पैर पसार लिए। रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा।

आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्ति का अवसर 24 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा -2020 के तहत छह विषयों की उत्तरकुंजी पर फिर से ऑनलाइन आपत्ति का अवसर दिया है। अभ्यर्थी 24 और 25 अक्टूबर को आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक संगीता जैन ने बताया कि आयोग ने 13 से 15 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा कराई थी। इसके तहत छह विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी पर 12 से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई।

Home / Ajmer / Coldness: जाते अक्टूबर में सुबह और शाम गुलाबी ठंडक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो