scriptअजमेर जिले में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 239 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, 1305 एक्टिव मरीज | Corona explosion in Ajmer district: 239 patients test report positive | Patrika News
अजमेर

अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 239 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, 1305 एक्टिव मरीज

कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़े मरीज, अजमेर शहर, केकड़ी, ब्यावर, किशनगढ़, मसूदा, भिनाय, सरवाड़ व रूपनगढ़ उपखंड क्षेत्र समेत कई गांवों में फैला कोराना,चिकित्सा विभाग के फूले-हाथ-पांव, टीकाकरण अभियान में तेजी

अजमेरApr 14, 2021 / 12:32 am

suresh bharti

अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 239 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, 1305 एक्टिव मरीज

अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 239 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, 1305 एक्टिव मरीज

ajmer अजमेर. अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी दूसरी लहर काफी प्रभावी है। एक ओर जहां वैक्सीन लगाने का काम जारी है,वहीं संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण का दोहरा शतक लगने के साथ मंगलवार को 239 नए संक्रमित एक ही दिन में सामने आए हैं, जबकि 43 वर्षीय एक संक्रमित रोगी की मौत हो गई। एकसाथ करीब ढाई सौ मामले आने के बाद जिला, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग भी सकते में हैं।
अकेले अजमेर शहर के 40 फीसदी रोगी

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचाररत कोरोना संक्रमित एवं 43 वर्षीय इमली मौहल्ला निवासी दुकानदार ने दम तोड़ दिया। चिकित्सा विभाग के अनुसार 9 अप्रेल को कोरोना संक्रमण के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां मध्य रात्रि मरीज ने दम तोड़ दिया। उधर, मंगलवार को एक ही दिन में 239 मामले सामने आए हैं। इनमें करीब 40 प्रतिशत संक्रमित अजमेर शहर से बाहर के हैं। इनमें 40 ब्यावर के हैं, वहीं बिजयनगर, मसूदा, जवाजा, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद सहित अन्य जगह के हैं।
अजमेर शहर में यह क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित

मंगलवार को सर्वाधिक मामले शहर के हैं। इनमें रामगंज, पहाडग़ंज, आम का तालाब गुलाबबाड़ी, विज्ञाननगर हैं। इनके अलावा कोटड़ा, बी.के. कौल नगर, वैशाली नगर, जनता कॉलोनी, शास्त्रीनगर, पंचशील, अजयनगर, चन्द्रवरदाई नगर, सहित अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हैं। चिकित्सा विभाग ने कुल 325731 कुल सैंपल लिए थे। इनकी जांच में अब तक 19464 कुल पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार को 239 नए पॉजिटिव रोगी मिले। अब तक 234 मरीजों की मौत हो चुकी है। इलाज के दौरान 17925 रिकवर भी हुए है। वर्तमान में 1305 एक्टिव मरीज हैं।
ब्यावर में प्रशासन ने बरती सख्ती

ब्यावर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के 48 संक्रमित सामने आए हैं। कोरोना के संक्रमितों में दूसरी लहर में सबसे बड़ा आंकड़ा होने से प्रशासन सजग हो गया। सोमवार को बीस कोरोना संक्रमित सामने आए थे।
प्रशासन की ओर से अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया। संतों व पुजारी के साथ बैठककर भी चर्चा कर गाइड लाइन की पालना कराने पर जोर दिया। इसके बाद मुख्य बाजार में पुलिस व प्रशासन की ओर से मार्च निकाला गया। इसमें उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार सहित पुलिस शामिल रही। चिकित्सा प्रशासन की ओर से सोमवार को 215 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिली। इसमें 48 कोरोना संक्रमित सामने आए है। इसके बाद प्रशासन की ओर से बैठक में कोरोना के बढ़ते आंकडों को लेकर समीक्षा की गई।
15 जनों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

केकड़ी. केकड़ी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को केकड़ी कस्बे समेत आसपास के गांवों के 15 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेमीचन्द जैन के अनुसार केकड़ी में न्यू जगदीश कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय महिला, अजमेर रोड निवासी 45 वर्षीय पुरुष, निजी बैंक में कार्यरत 28 वर्षीय पुरुष, भट्टा कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष एवं राजपुरा रोड निवासी 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार बच्छखेड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला, स्यार निवासी 24 वर्षीय पुरुष, रामपाली निवासी 25 वर्षीय पुरुष, डिग्गी निवासी 38 वर्षीय पुरुष, पिपलाज निवासी 43 वर्षीय पुरुष, कादेड़ा निवासी 30 वर्षीय महिला, नायक मोहल्ला सावर निवासी 45 वर्षीय पुरुष, गोरधा निवासी 22 वर्षीय पुरुष, न्यू कॉलोनी सावर निवासी 35 वर्षीय महिला एवं कुशायता निवासी 32 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंगलवार को 93 जनों के सैम्पल जांच के लिए अजमेर भिजवाए गए हैं।
टीकाकरण कार्य जारी

कोरोना वैक्सीनेशन के तहत राजकीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार को 223 जनों का टीकाकरण किया गया। इसमें 88 पुरुष व 135 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 161 को पहली डोज एवं 62 को दूसरी डोज लगाई गई है। केकड़ी में अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय एवं अजमेरी गेट स्थित पुराना अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो