अलवर के 19 साल के कलाकार प्रवीण प्रजापत का वर्ल्ड के सबसे बड़े टैलेंट शो ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट शो’ के लिए सिलेक्शन हुआ है। पहले राउंड के लिए कैलिफोर्निया में शूटिंग हुई जिसमे देश भर के 80 हजार लोगों का ऑडिशन हुआ, इनमें सिर्फ 200 लोगों को बुलाया है। इंडिया से सिर्फ अलवर के प्रवीण को बुलाया गया है। इन्होंने सिर पर 18 काँच के गिलास पर मटकी रखकर नृत्य किया है। इस शो में कुल 3 राउंड होंगे और प्रवीण ने पहला राउंड क्लियर कर लिया है। बता दें, प्रवीण पूर्व में भी इंडियाज गॉट टैलेंट में राउंड 12th तक पहुंच चुके है।