scriptCORONA FIGHT: स्मार्ट प्रोजेक्ट बनेंगे कोरोना से लडऩे में मददगार | CORONA FIGHT: Smart project helps against Government | Patrika News
अजमेर

CORONA FIGHT: स्मार्ट प्रोजेक्ट बनेंगे कोरोना से लडऩे में मददगार

सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग के आग्रह पर बी.टेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इससे स्मार्ट डिवाइस और सिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।

अजमेरMay 08, 2021 / 08:05 am

raktim tiwari

corona fight projects

corona fight projects

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

कोरोना संक्रमण के भयावह स्थिति को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज स्मार्ट प्रोजेक्ट बनाने में जुट गया है। सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग के आग्रह पर बी.टेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इससे स्मार्ट डिवाइस और सिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कोरोना काल में सरकार और समाज के सहयोग से सभी कॉलेज को न्यूनतम कीमतों वाले वेन्टीलेटर, हाईफ्लो ऑक्सीजन सिस्टम व सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन और तकनीकी आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने का आह्वान किया है। इसके चलते इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है।
यूं बनेंगे प्रोजेक्ट मददगार
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कई राज्य जूझ रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, आईसीएमआर आरै अन्य संस्थानों ने तीसरी और चौथी लहर की आशंका भी जताई है। इसको देखते हुए सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग भविष्य की चुनौतियों से निबटने की तैयारियों में जुट गया है। राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज को कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए उच्च तकनीकी समाधान खोजने को कहा गया है। इन प्रोजेक्ट से अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवाओं के प्रबंधन और संसाधनों की बेहतर उपयोगिता में मदद मिलेगी।
यह प्रोजेक्ट बनेंगे मददगार
आईटी विभाग-कोविड 19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली
(गाइड-दिलीप सिसोदिया, अंकित, पुष्पेंद्र और अनिरुद्ध)
उपयोग-स्मार्ट तकनीक से कोविड वैक्सीन की निगरानी और वितरण में मिलेगी मदद
इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग-कोविड 19 के लिए उच्च सुरक्षा प्रणाली
(गाइड-डॉ.एच.एस.मेवाड़ा, प्रियांक, प्रशांत, सुरेश, शेजु)
उपयोग- संक्रमण से बचाव, सावधानी और सुरक्षा के उपाय
इलेक्ट्रिॉनिक्स विभाग-क्राउड डिटेक्शन कैमरा प्रणाली
(गाइड-हरीश शर्मा, अंजली, अंशुम,आयुषि,आर्ची)
उपयोग-बाजारों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य जगह भीड़को चिन्हित करने में मददऑटो टेम्परेचर और फेस मास्क स्कैन एन्ट्री सिस्टम
(गाइड-डॉ.दीपक झंवर, जतिन, ज्योति, कल्पित, नमन)
उपयोग-निजी सरकारी दफ्तरों, स्थानों पर स्वचलित तरीके से तापमान और फेस मास्क की जांच
इलेक्ट्रॉनिक्स-सार्वजनिक स्थान पर कार पार्र्किंग सिस्टम (गाइड-डॉ.रेखा मेहरा, वेनु, विकास सुरेंद्र और वकार)
उपयोग-मोबाइल और एप पर मिल सकेगी कार पार्र्किंग की जानकारी
यांत्रिकी विभाग-व्हील चेयर परिवर्तनीय स्ट्रेचर डिजाइन
(गाइड-कमल सिंह, अक्षय, पंकज, प्रमोद, प्रवीण)
उपयोग-भविष्य में ऐसी व्हील चेयर बनेंगी, जिन्हें स्ट्रेचर बनाया जा सकेगा।

कोविड 19 संक्रमण की स्थिति से पूरा देश जूझ रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज ने सरकार और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट अलॉट किए हैं। पहले इनके फार्मूले और स्टडी तैयार होगी। इसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यूजेबल सिस्टम बनाया जाएगा।
डॉ. रेखा मेहरा, प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज

Home / Ajmer / CORONA FIGHT: स्मार्ट प्रोजेक्ट बनेंगे कोरोना से लडऩे में मददगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो