scriptVIDEO: ताकि कोई भूखा ना सोए . . . लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सिख समाज ने भी बढ़ाये हाथ | #CORONAVIRUSNEWSINAJMER | Patrika News
अजमेर

VIDEO: ताकि कोई भूखा ना सोए . . . लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सिख समाज ने भी बढ़ाये हाथ

सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा में लंगर बनाया गया

अजमेरApr 03, 2020 / 12:20 pm

Preeti

VIDEO: ताकि कोई भूखा ना सोए . . . लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सिख समाज ने भी बढ़ाये हाथ

VIDEO: ताकि कोई भूखा ना सोए . . . लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सिख समाज ने भी बढ़ाये हाथ

अजमेर . लॉकडाउन (lockdown) के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भामाशाह आगे आने लगे हैं। कोई गायों को चारा खिला रहा है तो कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है । ताकि कोई भूखा ना सोए . . . की कड़ी में सिक्ख समाज भी ज़ुड़ गया है। कोरोना संकट के दौरान प्रशासनिक अमला जहां खानाबदोश, अटके मुसाफिर,जरूरतमंद लोग और दिहाड़ी कामगारों के खाने-पीने के इंतजाम कर रहा है।
यह भी पढ़ें

#CORONAEFFECT : आइए और सस्ती दरों में सामान लीजिए . .. .video

वहीं बिजयनगर में कोरोना लॉकडाउन के चलते रोजगार से वंंिचत गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा में लंगर बनाया गया। साथ ही जरूरत मंदों को खाना वितरित किया गया। इस दौरान सिख समाज के प्रधान गुरुमेज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें महिलाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं।
यह भी पढ़ें

Corona effect: लॉकडाउन से खुद ही बन गया नो व्हीकल डे

Home / Ajmer / VIDEO: ताकि कोई भूखा ना सोए . . . लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सिख समाज ने भी बढ़ाये हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो