scriptCovid 19 Fighter: छोटे बच्चों की तरह पौधों की देखभाल कर रही महिलाएं | Covid 19 Fighter: Womens care green plants like childrens | Patrika News
अजमेर

Covid 19 Fighter: छोटे बच्चों की तरह पौधों की देखभाल कर रही महिलाएं

महिला कार्मिक गर्मी और लॉकडाउन की परवाह किए बगैेर इनकी देखभाल में जुटी हैं।

अजमेरApr 06, 2020 / 04:04 pm

raktim tiwari

Covid 19 Fighter: छोटे बच्चों की तरह पौधों की देखभाल कर रही महिलाएं

Covid 19 Fighter: छोटे बच्चों की तरह पौधों की देखभाल कर रही महिलाएं

अजमेर.

दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन है। लेकिन वन विभाग की महिला कार्मिक धरती पर हरियाली फैलानी की गरज से अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। अजमेर वन मंडल की नर्सरियों में फल-पुष्प और छायादार पौधे तैयार किए जा रहे हैं। मानसून भले अभी दूर है पर विभाग की महिला कार्मिक गर्मी और लॉकडाउन की परवाह किए बगैेर इनकी देखभाल में जुटी हैं।
वन विभाग प्रतिवर्ष मानसून सक्रिय होने पर जिले में फलदार, छायादार और पुष्पीय पौधे लगाता है। यह कार्य स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्काउट-गाइड, सरकारी महकमों, शैक्षिक संस्थाओं के जरिए होता है। इसके लिए अजमेर, ब्यावर, खरवा, पुष्कर और अन्य नर्सरी में पौधे तैयार किए जाते हैं।
बच्चों जैसे हैं पौधे…
कोरोना कहर के चलते वन विभाग कार्यालय बंद है। घूघरा घाटी स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पौधशाला में नए पौधे तैयार किए जा रहे हैं। यहां विभाग के रेंजर के निर्देशन में पौधों का देखभाल कर रही हैं। लॉक डाउन के चलते घर में नहीं बैठ सकते हैं। पौधों को पानी-खाद नहीं दिया तो यह खत्म हो जाएंगे
कमला, महिला कार्मक
दम तोड़ देंगे यह …

नए उगाए पौधों को देखना जरूरी है। ऐसा नहीं किया तो यह दम तोड़ देंगे। छोटे और बड़े पौधों को रोजाना दो-तीन बार पानी देना, खाद और निराई-गुड़ाई करना दिनचर्या का हिस्सा है।
आमना, महिला कार्मिक
यह पौधे हो रहे तैयार
छायादार-करंज, शीशम, अमलताश, नीम, बड़, सेमल, कचरना, गुलमोहर, अशोक, शीशम, गुलर
पुष्पीय पौधे-गुलाब, चांदनी, चमेली, गुड़हल, नाग चम्पा, कनेर, बोगनवेलिया, रात रानी, क्रोटन, रेलिया
फलदार-अमरूद, जामुन, सीताफल, अनार, इमली, गौंदा, फालसा, पपीता
बरसात के दौरान पौधरोपण
जिले में जुलाई से सितम्बर के दौरान मानसून की सक्रियता रहेगी। इसी दौरान वन विभाग विभिन्न इलाकों में पौधरोपण कराएगा। इनमें अजमेर सहित किशनगढ़, ब्यावर, केकड़ी, पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़, भिनाय और अन्य वन क्षेत्र शामिल है।
कोरोना के चलते लॉकडाउन है। नर्सरियों में नए पौधों की देखभाल करनी जरूरी है। हमने स्टाफ को सुरक्षा का ध्यान रखने को भी कहा है। सुदीप कौर, उप वन मंडल संरक्षक

Home / Ajmer / Covid 19 Fighter: छोटे बच्चों की तरह पौधों की देखभाल कर रही महिलाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो