scriptआयुर्वेद भवन में तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर | Covid Care Center gets ready in Ayurveda Bhavan | Patrika News
अजमेर

आयुर्वेद भवन में तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

181 मरीजों का होगा इलाज
मनोरंजन के लिए लगाए एलईडी टीवी
48 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

अजमेरMay 25, 2020 / 08:14 pm

bhupendra singh

 Corona virus is spreading in the district, but the impact in the city so far is zero

एहतियाद बरतने डॉक्टर शोबी खान ने दी सलाह

अजमेर. कोराना वायरस corona virus कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए डेडिकेटेड कोविड सुविधाओं युक्त 181 बेड का अस्पताल पहले फेज में जयपुर रोड स्थित आयुर्वेद भवन Ayurveda Bhavan में बन कर तैयार हो गया है। इसमें मरीजों के लिए मेडिकल सुविधा के अलावा भी सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं जिससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सेंटर में रहने वाले मरीजों मनोरंजन के लिए 6 एलइडी टीवी भी डिश एंटीना के साथ लगाए गए हैं।
सीसीटीवी से निगरानी
कोविड केयर सेंटर में गतिविधियों की निगरानी के लिए 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। माइक सिस्टम भी लगाया गया है। कोविड सेंटर में नया गेट लगाने के साथ ही खिडक़ी की जालियों की भी मरम्मत की गई है। पानी व बिजली व्यवस्था की भी मरम्मत की गई है। कोविड केयर अस्पताल के तीन माह तक संचालन पर 1.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें दवाइयों का खर्च शामिल नहीं है। चिकित्सा विभाग ने एमडीएस यूनिवर्सिटी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित कर रखा है। एमडीएस यूनिवर्सिटी में 200 बेड का अस्पताल तथा विधि विज्ञान प्रयोशाला भवन में 125 सहित जिले में कुल 500 बेड के डेडिकेटेड कोविड Covid Care Center सुविधाओं युक्त अस्पताल बनाए जाएंगे।
चिकित्सा विभाग निर्देश पर हो रहा काम
कोराना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित कुमार सिंह ने त्रि-स्तरीय सुविधाओं की तैयारी के आदेश दिए थे। प्रत्येक जिले में आवश्यकतानुसार 500 से 1000 आइसोलेशन बेड के कुल क्षमता वाले डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के गाइड लाइन जारी करते हुए पालना के निर्देश दिए गए थे।
आयुर्वेद भवन में तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

181 मरीजों का होगा इलाज, मनोरंजन के लिए लगाए एलईडी टीवी, 48 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

पॉजिटिव मरीजों के लिए 50 बेड

अजमेर. कोराना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए डेडिकेटेड कोविड सुविधाओं युक्त 181 बेड का अस्पताल पहले फेज में जयपुर रोड स्थित आयुर्वेद भवन में बन कर तैयार हो गया है। इसमें मरीजों के लिए मेडिकल सुविधा के अलावा भी सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं जिससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सेंटर में रहने वाले मरीजों मनोरंजन के लिए 6 एलइडी टीवी भी डिश एंटीना के साथ लगाए गए हैं। आयुर्वेद भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 50 बेड कोरोना पॉजिट मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष 131 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए हैं। पॉजिट व संदिग्ध मरीज आपस में नहीं मिल सकें इसके लिए सेंटर में पार्टीशन किया गया है। मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए 50 कूलर लगाए गए हैं।
सीसीटीवी से निगरानी
कोविड केयर सेंटर में गतिविधियों की निगरानी के लिए 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। माइक सिस्टम भी लगाया गया है। कोविड सेंटर में नया गेट लगाने के साथ ही खिडक़ी की जालियों की भी मरम्मत की गई है। पानी व बिजली व्यवस्था की भी मरम्मत की गई है। कोविड केयर अस्पताल के तीन माह तक संचालन पर 1.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें दवाइयों का खर्च शामिल नहीं है। चिकित्सा विभाग ने एमडीएस यूनिवर्सिटी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला भवन को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित कर रखा है। एमडीएस यूनिवर्सिटी में 200 बेड का अस्पताल तथा विधि विज्ञान प्रयोशाला भवन में 125 सहित जिले में कुल 500 बेड के डेडिकेटेड कोविड सुविधाओं युक्त अस्पताल बनाए जाएंगे।
चिकित्सा विभाग निर्देश पर हो रहा काम
कोराना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित कुमार सिंह ने त्रि-स्तरीय सुविधाओं की तैयारी के आदेश दिए थे। प्रत्येक जिले में आवश्यकतानुसार 500 से 1000 आइसोलेशन बेड के कुल क्षमता वाले डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के गाइड लाइन जारी करते हुए पालना के निर्देश दिए गए थे।
कमिश्नर ने किया निरीक्षण
अजमेर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर गौरव अग्रवाल ने सोमवार को कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। देर शाम पुलिस अधिकारियों तथा सिविल लाइन के थानाधिकारी ने भी कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं जांची।read more: शहर के 5 डाकघर बंद करने की तैयारी

Home / Ajmer / आयुर्वेद भवन में तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो