scriptखतरे में 1 हजार साल पुरानी आनासागर झील, निगलने को तैयार जलकुंभी | Danger scatters over one thousand year anasagar lake | Patrika News
अजमेर

खतरे में 1 हजार साल पुरानी आनासागर झील, निगलने को तैयार जलकुंभी

ठेका खत्म होने के बाद निगम प्रशासन अपने स्तर पर जेसीबी , पोकलेन की संख्या बढ़ा कर जलकुंभी को हटाने का कार्य करवाएगा। नई निविदा आचार संहिता बाद संभव है।

अजमेरMar 27, 2024 / 05:43 pm

raktim tiwari

Danger scatters over one thousand year anasagar lake

Danger scatters over one thousand year anasagar lake

एक हजार साल पुरानी आनासागर झील खतरे में है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद नगर निगम आनासागर झील से जलकुंभी नहीं हटा सका है। मौजूदा ठेकेदार का कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो जाएगा। निगम प्रशासन ने नए ठेके के लिए पूर्व में निविदा जारी की थी लेकिन कोई नया ठेकेदार नहीं आया।

फिलहाल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने से नई निविदा भी जारी नहीं की जा सकती। जून में आचार संहिता खत्म होने के बाद ही झील की सफाई के लिए नई निविदा जारी की जा सकेगी। हालांकि निगम प्रशासन ने स्वयं के स्तर पर झील की सफाई करते रहने के मंसूबे जताए हैं।

किसी ने नहीं भरा टेंडर
जलकुंभी निकालने के लिए पूर्व में निविदा जारी की जाकर आचार संहिता से पहले खोला गया। लेकिन इसमें किसी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई। मौजूदा ठेकेदार का कार्यकाल इसी सप्ताह समाप्त हो जाएगा।

अपने स्तर पर करेंगे सफाई

निगम के अधिकारियों का कहना है कि ठेका खत्म होने के बाद निगम प्रशासन अपने स्तर पर जेसीबी , पोकलेन की संख्या बढ़ा कर जलकुंभी को हटाने का कार्य करवाएगा। नई निविदा आचार संहिता बाद संभव है।

सरकारी स्तर पर सर्वे का सच

– 13 नालों का पानी आनासागर झील में गिरता है

– 28 हजार मकान झील के चारों ओर

– 27 हजार कनेक्शन सीवरेज से जोड़े
– 1000 कनेक्शन शेष
– 142 व्यावसायिक संस्थान, होटल, सर्विस स्टेशन

– 24 व्यावसायिक कनेक्शन

– 36 होटल व रेस्टोरेंट में शौचालय व रसोई नहीं

– 82 ने अपने स्तर पर सेप्टिक टैंक् बनाए।
सरकार व विभागों ने यह कहा. . .
– 2 एसटीपी प्लांट, आनासागर 13 एमएलडी, खानपुरा में 20 एमएलडी का निर्माणाधीन

– 550 किमी सीवरेज लाइन शहर में डाली

– 140 किमी की लाइन व 7 एमएलडी का एसटीपी अमृत दो योजना में प्रस्तावित।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vva2u

Home / Ajmer / खतरे में 1 हजार साल पुरानी आनासागर झील, निगलने को तैयार जलकुंभी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो