अजमेर

डीसी ने सरकार को भेजी अनुशंसा, सरपंच ने अदालत से लिया स्टे

रामगढ़ पंचायत की ढाई करोड़ की सरकारी जमीन खुर्दबुर्द करने का मामला
मामले में एफआईआर भी हो चुकी है दर्ज

अजमेरAug 30, 2021 / 08:42 pm

bhupendra singh

court news

अजमेर. सरकारी भूमि को अपना बताकर बेचने के मामले में रामगढ़ सरपंच लाड कंवर व पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वहीं इस मामले में सरपंच ने हाईकोर्ट से स्थगन भी प्राप्त कर लिया है। जिला परिषद अब इस मामले में अदालत में प्रभावी पैरवी की तैयारी कर रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान के अनुसार सरपंच को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपनी जांच में दोषी माना है। 4 बिन्दुओं पर आरोप पत्र भी जारी किया गया है। संभागीय आयुक्त के अनुसार सरपंच ने आरोपों के सम्बन्ध में प्रत्युत्तर नहीं दिया है। अपने पक्ष में दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए हैं। संभागीय आयुक्त ने सरपंच को पंचायती राज अधिकानियम की धारा 38(4) के तहत निलम्बित किए जाने की अनुशंसा की थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में कैवियट भी लगाई थी लेकिन यह काम नहीं आई।
बिजयनगर थाने में दर्ज है मुकदमा

रामगढ़ पंचायत की करोड़ों रुपए की जमीन से जुड़े मामले में बिजयनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने यह मुकदमा संभागीय आयुक्त कार्यालय के पत्र के बाद दर्ज किया है। परिवादी नौरतमल की शिकायत पर महावीर प्रसाद बुरड़ तथा शांतिलाल बुरड़ के खिलाफ धारा 420,467, 468,471 तथा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है मामला

जिला परिषद की जांच रिपोर्ट के अनुसार पंचायत समिति मसूदा की रामगढ़ पंचायत में आबादी भूमि के खसरा नंबर 1524/ 4226 रकबा (1 बीघा 18 बीस्वा) में अवैध तरीके से रामगढ़ सरपंच लांड कवर और पूर्व सरपंच भंवर भील द्वारा उक्त भूमि को अपना बता कर छोटे-छोटे आवासीय और वाणिज्य भूखंडों में बांटकर विक्रय कर दिया गया। परिवादी नौरतमल शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा की शिकायत की पर जिला परिषद ने मामले की जांच बीडीओ समिति मसूदा से करवाई। बीडीओ की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत की उक्त भूमि में नियम विरुद्ध मिल्कियत प्रमाण पत्र जारी किया गया, नियमों के विपरीत पंजीकृत बेचाननामा कराकर प्रतिफल राशि प्राप्त की गई। इसी प्रकार इस भूमि पर अवैध कब्जा,अवैध निर्माण किया जाना पाया गया। इस मामले में सरपंच और पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ़ और उनके निकटतम परिवार जन द्वारा अवैध तरीके से नियम विरुद्ध बेचान कर प्रतिफल राशि प्राप्त करने के उत्तरदाई हैं।
read more: कोयले की कमी से उत्पादन प्रभावित, गांव झेल रहे बिजली कटौती

Home / Ajmer / डीसी ने सरकार को भेजी अनुशंसा, सरपंच ने अदालत से लिया स्टे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.