scriptकस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर | Dirt in the town, heaps of garbage everywhere | Patrika News
अजमेर

कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण इन दिनों कस्बे में गंदगी का आलम पसरा हुआ है। पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाए गए है, लेकिन कर्मचारी कचरे के ढेर वहीं छोड़ रहे हैं। जिससे दुर्गंध उठ रही है और आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

अजमेरJul 05, 2022 / 01:05 am

Dilip

कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

सरमथुरा. नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण इन दिनों कस्बे में गंदगी का आलम पसरा हुआ है। पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाए गए है, लेकिन कर्मचारी कचरे के ढेर वहीं छोड़ रहे हैं। जिससे दुर्गंध उठ रही है और आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे के उपला बाजार, दीवान गली, पटा चौक, पुराना बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में इन कचरे के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से अस्थाई तौर पर नगर पालिका मेंं सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं, लेकिन उचित मॉनिटरिंग न होने से कर्मचारी सफाई के नाम पर भी लीपापोती कर रहे हैं। कचरे के ढेरों को मौके पर छोड़ देते हैं। पालिका प्रशासन की ओर से कचरे को उठाने की सही व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे ढेरों में से हमेशा दुर्गंध उठती रहती है। सूअर इत्यादि आवारा जानवर पुन: इन ढेरों को फैलाकर रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं। जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।इधर, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता दीपक गोयल को कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया।
इनका कहना है

सब जगह से कचरे को एकत्रित कर यहां दीवान गली में ढेर लगा देते हैं। जिससे दिन भर बदबू उठती है। परेशानी का सामना करना पड़ता है।नवल किशोर गोयल, निवासी दीवान गली
कई महीनों से गंदगी की हालत बहुत बुरी है। बरसात के मौसम में यह पानी के साथ बहकर पूरी सडक़ पर हो जाती है। जिससे दुर्गंध उठती है और सडक़ पर गिरने का डर हमेशा बना रहता है।
पुनीत गोयल, दुकानदार
मैं जब भी गांव से आता हूं। यहां हमेशा मुझे गंदगी मिलती है। सफाई व्यवस्था के नाम पर पूरी कागजों में ही चल रही है।

शिवनारायण, निवासी गुलावली
सफाई व्यवस्था के नाम पर यहां पटा चौक पर हमेशा ही गंदगी बनी रहती है। सफाई कर्मचारियों की ओर से यहां पर हमेशा कचरे का ढेर लगा दिया जाता है। जिसे भरने की माकूल व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इसमें से उठने वाली दुर्गंध बारिश में पनपने वाले कीटाणुओं से हमेशा बीमारी का भय बना रहता है।मुकेश गौड़, दुकानदार
हमारी दुकान के पास सडक़ पर हमेशा गंदगी के ढेर लगे होते हैं। जिससे परचूने का सामान लेने में ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। विष्णु गोयल, व्यापारी
कस्बे में गंदगी के चारों तरफ ढेर लगे हैं। सरकार ने लाखों रुपए का अनुदान दिया है। फिर भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
राधेश्याम गोयल, दुकानदार

Home / Ajmer / कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो