scriptDiscussion: कला क्षेत्र से लीजिए सीख, यह है गजब की थेरेपी | Discussion: Art turns out best therapy in life | Patrika News

Discussion: कला क्षेत्र से लीजिए सीख, यह है गजब की थेरेपी

locationअजमेरPublished: Aug 09, 2020 07:33:39 am

Submitted by:

raktim tiwari

संगीत एवं मनोविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ताओं ने कोरोना महामारी पर विस्तृत चर्चा की।

webinar on art

webinar on art

अजमेर.

सोफिया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में वेबिनार हुई। हीलिंग पावर ऑफ आट्र्स विषय पर आधारित वेबिनार में 1300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कला, रंगमंच, चित्रकला, मूर्तिकला संगीत एवं मनोविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ताओं ने कोरोना महामारी पर विस्तृत चर्चा की।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सैंड्रा ली अवधारणा बताई। प्राचार्य डॉ. सिस्टर पर्ल ने स्वागत किया। प्रीता माथुर ने कहा कि कला के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में सामंजस्य बनाया जा सकता है। श्याम माथुर ने तुलसीदास के विचार और कला, डॉ.वरदा विजयिनी ने संगीत के भावात्मक प्रभाव पर चर्चा की।
भावना खजूरिया ने चत्रों की मदद से कला की दुनिया की क्षमता, इवेट ली ने आर्ट थेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य पर विचार विमर्श किया। मुख्य अतिथि डॉ कविता भटनागर कला को विस्तृत संसार बताया।
डॉक्टर्स हो जाएं तैयार, असिसटेंट प्रोफेसर संवीक्षा परीक्षा 11 से

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2020 की तैयारियों में जुटा है। आयोग के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य (सुपर स्पेशिलिटी) संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी होगा।
यूं चलेगी परीक्षा (तिथि और समय आयोग के अनुसार)
11 अगस्त (ब्रॉड स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-एनेस्थेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वर्नोलॉजी एंड लेप्रोसी, जनरल सर्जरी, आब्सेट्रेक्टिस एन्ड गाइनोकोलॉजी, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स, रेडियोथेरेपी, ट्यूबरक्लोसिस एंड पलमेनेरी मेडिसन
दोपहर 2 से 5 बजे-बायोफिजिक्स, जनरल मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसन, ऑफ्थेमॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, फार्मोकॉलोजी, फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबीलिटेशन और साइकेट्री
13 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-कार्डियोलॉजी, कार्डियो वेस्क्यूलर एंड थोराइक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी
दोपहर 2 से 5 बजे- मेडिकल ऑनकॉलोजी, नियोनेटॉलोजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी
14 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल ऑनकॉलोजी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो