scriptजिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन | District level Gargi Award distribution ceremony organized | Patrika News
अजमेर

जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली चयनित छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

अजमेरFeb 17, 2021 / 12:59 am

Dilip

जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

धौलपुर. बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली चयनित छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिटी कोतवाली धौलपुर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा रहे।
गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियो में इतनी संख्या में पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में एक उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक उन्नयन कार्यशालाओं का आयोजन कर जिले में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मॉड्यूल बनाया जा रहा है। छात्रा-छात्राएं समय रहते बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में शिक्षा के साथ बालिकाओं को आत्म रक्षा के प्रशिक्षण पर बल दिया जा रहा है।
किशोर किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गार्गी पुरस्कार में तीन हजार रूपए एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में पाच हजार रूपए की राशि बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गई एवं प्रमाण पत्रा वितरित किए गए। इस पुरस्कार का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।
इस पुरस्कार के तहत प्रतिवर्ष हजारों छात्राएं लाभान्वित होती हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं तथा बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जिले में शैक्षिक उन्नयन के लिए समुचित योजना बनाकर शिक्षा में बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे है। विगत वर्षों की तुलना में जिले ने शिक्षा के क्षेत्रा में उम्दा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढावा देने व राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम चलाकर बालिकाओं को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा व विवाह तक अलग-अलग योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बालिकाओं व अभिभावकों से ऐसी योजनाओं की समय पर जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया तथा सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन, गार्गी पुरस्कार सहित कुल 508 बालिकाओं सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद भानू एवं पप्पू सिंह सिकरवार सहित एसीबीईओ नरेश कुमार जैन ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देकर दो कुलों को बढ़ावा दिया जा सकता है। बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩा और बढ़ावा देना बहुत ही पुनीत कार्य है। प्रधानाचार्य महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिटी कोतवाली धौलपुर अरविंद कुमार शर्मा ने आगन्तुकों और अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य संदर्भ व्यक्ति रनवीर मीणा, प्रशांत सोनी सहित सम्मानित बालिकाएं व अभिभावकों सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Home / Ajmer / जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो