script#election 2018: कांग्रेसी घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा की नाकामियां, जुटे पैदल मार्च में | #election 2018: Congress attack on BJP policy, Election campaign start | Patrika News
अजमेर

#election 2018: कांग्रेसी घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा की नाकामियां, जुटे पैदल मार्च में

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 21, 2018 / 04:45 am

raktim tiwari

congress march

congress march

अजमेर.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि संगठन के ब्लॉक अग्रिम संगठन विभाग एवं प्रकोष्ठ पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। पार्टी में नेता कार्यकर्ताओं के बल पर ही जिंदा रह सकता है इसलिए आगामी चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए तैयार रहें।
जैन ने केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों अग्रिम संगठनों विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतदाता घर-घर जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करे।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फ र भारती ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 380 मतदान केंद्रों पर 3800 बूथ सहयोगियों की फौज तैयार की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर कम से 10 बूथ सहयोगी नियुक्त होंगे।
प्रत्येक बूथ सहयोगी 20 से 25 घरों में मतदान तक संपर्क करेगा। बैठक में पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी, विजय नागौरा, शैलेंद्र अग्रवाल, इमरान सिद्दीकी, राकेश सांखला, कैलाश कोमल, राजकुमार तुलसियानी, सबा खान, यासिर चिश्ती, देशराज मेहरा, ईश्वर टहलयानी, अशोक शर्मा, महेश चौहान आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस का पैदल मार्च
शहर कांग्रेस की ओर से पिछले दिनों कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां पोस्टर लेकर साथ चले। साथ ही लोगों को सरकार विरोधी नीतियों से अवगत कराया।
मार्च केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर इंदिरा गांधी स्मारक, शहीद स्मारक स्टेशन रोड, गांधी भवन चौराहा होते हुए मदार गेट पहुंचा। यहां से कवंडसपुरा, पड़ाव, डिग्गी चौक, सीताराम बाजार, केसरगंज, गोल चक्कर से पुन: बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ था। लोगों के घरों तक पहुंचने की कांग्रेस की कोशिश अब मतदान से पूर्व तक जारी रहेगी।

Home / Ajmer / #election 2018: कांग्रेसी घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा की नाकामियां, जुटे पैदल मार्च में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो