scriptलम्बे समय से एक सीट पर जमे कर्मचारी हटेंगे | Employees removed from one seat for a long time | Patrika News
अजमेर

लम्बे समय से एक सीट पर जमे कर्मचारी हटेंगे

अजमेर डिस्कॉम : अजमेर, भीलवाड़ा तथा नागौर जिलों के सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी

अजमेरDec 08, 2019 / 08:10 pm

bhupendra singh

लम्बे समय से एक सीट पर जमे कर्मचारी हटेंगे

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम ajmer discom ने लम्बे समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों की सीट बदलने के निर्देश जारी किए हैं। डिस्कॉम के अजमेर जोन के मुख्य अभियंता एन.एस.निर्वाण ने इसके लिए अजमेर, भीलवाड़ा तथा नागौर जिलों के सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्वाण के अनुसार डिस्कॉम सचिव (प्रशासन) की ओर से १३ दिसम्बर २०१७ को भी आदेश जारी हो चुके हैं लेकिन जिलों में इसकी पालना नहीं हो रही है। एेसे कार्मिक जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो या अन्य आपराधिक प्रकरण लम्बित हैं, उनकी पोस्टिंग फील्ड, रोकड़ लेन-देन जैसे संवेदनशील पदों पर नहीं की जाए।
यह है नियम

-कनिष्ठ, सहायक व अधिशाषी अभियंता एवं समकक्ष को ओ एंड एम कार्यालय में ३ साल तथा इसके अलावा अन्य कार्यालय में ३ साल तक पद पर ठहराव निर्धारित किया गया है।
-लेखाधिकारी स्तर के लेखा संवर्ग के कार्मिकों के लिए भी तीन साल का समय निर्धारित किया गया है।

-उपभोक्ता शिकायत लिपिक, स्टोर कीपर, सहायक स्टोर कीपर, कैशियर तथा वार्ड कीपर को ओ एंड एम कार्यालय में ३ साल था अन्य में ३ साल तक ठहराव दिया जा सकता है।
-मंत्रालयिक कर्मचारी को ५ वर्ष तक ओ एंड एम कार्यालय में लगाया जा सकता है लेकिन प्रत्येक २ वर्ष बाद कार्य में बदलाव करना होगा। ओ एंड एम के अलावा अन्य कार्यालय में १० साल तक लगाया जा सकता है लेकिन ३ वर्ष बाद कार्य बदलना होगा।
-मीटर इंस्पेक्टर/मीटर रीडर को ओएंडएम कार्यालय में ३ वर्ष तक ठहराव दिया जा सकता है। एक वर्ष बाद बीट बदलनी होगी।

-तकनीकी कर्मचारी को ओ एंड एम कार्यालय में १० साल तक ठहराव दिया जा सकता है। प्रत्येक २ साल बाद कार्यक्षेत्र में परिवर्तिन करना होगा। गैर ओ एंड एम कार्यालय में १० साल तक लगाया जा सकता है। प्रत्येक २ साल बाद कार्यक्षेत्र में बदलाव करना होगा।
read more: दर्शक देखेंगे मां और बेटी के प्रेम की अनूठी कहानी ‘मेरी गुडिय़ा unique-story-of-mother-and-daughter-s-love-meri-5474054/

Home / Ajmer / लम्बे समय से एक सीट पर जमे कर्मचारी हटेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो