scriptयोग दिवस पर जिले भर में बांटी गिलोय की कलम | Giloy's pen distributed across the district on Yoga Day | Patrika News
अजमेर

योग दिवस पर जिले भर में बांटी गिलोय की कलम

आयुर्वेद विभाग की पहल
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के साथ जिले भर में हर घर गिलोय अभियान के तहत निशुल्क गिलोय वितरण का कार्य किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग धौलपुर तथा धौलपुर आयुर्वेद एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।

अजमेरJun 22, 2021 / 12:42 am

Dilip

पौधो रोंप कर लिया सुरक्षा का संकल्प,  501 पौधे रौंपे

पौधो रोंप कर लिया सुरक्षा का संकल्प,  501 पौधे रौंपे

धौलपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के साथ जिले भर में हर घर गिलोय अभियान के तहत निशुल्क गिलोय वितरण का कार्य किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग धौलपुर तथा धौलपुर आयुर्वेद एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। आयुर्वेद विभाग के संभागीय समन्वयक व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कासिमपुर डॉ. विनोद कुमार गर्ग के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में जिले भर में लगभग 3000 गिलोय की कलम निशुल्क वितरित की गई। गिलोय प्राप्त करने वालों को उसके गुण, सेवन विधि तथा रोपण विधि के बारे में भी बताया गया।
गिलोय की कलम आसानी से हर स्थान पर उपलब्ध नहीं होती है। इस अवसर पर जिला कलक्ट्रेट परिसर में निशुल्क गिलोय वितरण किया गया। जिला कलक्टर आरके जायसवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी तथा आयुर्वेद विभाग के सहयोग से लगभग 200 गिलोय की कलम वितरित की गई।
इस दौरान डॉ. अनिल चंसोरिया उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की इस अभियान का लाभ लें। श्याम कॉम्प्लेक्स में 250 गिलोय की कलम वितरित की गई। इस दौरान डॉ. किशन चंद पैलावत ने गिलोय के गुण बताए। डॉ. आकाश अग्रवाल ने बताया कि लगभग अंगूठे के बराबर मोटे गिलोय के तने को मध्यम उंगली के बराबर लंबाई में काट लें, इसे कूटकर 150 उस पानी में डालकर उबाल लें। जब पानी उबलकर एक चौथाई शेष रह जाए तो इस काढ़े को छानकर पीएं।
वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि गिलोय के औषधीय गुणों के कारण इसका हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। इस दौरान समाजसेवी गौरव गर्ग, ओमी राजपूत, सुनील, राजू, सुमन, लाला, बंटी आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार महाराजा अग्रसेन आईटीआई कॉलेज, पैलेस रोड, राधा बिहारी मंदिर के पास, धौलपुर में गिलोय वितरण किया गया। इस दौरान निदेशक ललित कुमार गर्ग एवं जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
बसेड़ी में वाईएस मेमोरियल कॉलेज में गिलोय की कलम वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ. आयुष बंसल, डॉ गुलाब सिंह, एडवोकेट रघुराज सिंह परमार, हर्ष बंसल, डॉ. कुशाग्र, डॉ. अमन मित्तल, मनीष योगेश आदि मौजूद रहे। राजाखेड़ा में जैन धर्मशाला में गिलोय का वितरण किया गया। जिसमें डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सीपी सोनी तथा डॉ. नीरज जैन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रिंस जैन, डॉ. चंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे।
सैपऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 300 गिलोय कलमों का वितरण किया गया। इसमें डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. आकाश वर्मा, डॉ. अनिल झा, समाजसेवी देवेश वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर दिनेश सिंह,, डॉ. सतीश बंसल, डॉ. मनीष शर्मा, प्रवीण, रविकांत आदि उपस्थित रहे

Home / Ajmer / योग दिवस पर जिले भर में बांटी गिलोय की कलम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो