scriptGood News: किसी से कम नहीं हमारी बेटियां, इनके दांवपेंच देखकर रह जाएंगे आप दंग | Good News: Indian girls shows talent in kabaddi league | Patrika News
अजमेर

Good News: किसी से कम नहीं हमारी बेटियां, इनके दांवपेंच देखकर रह जाएंगे आप दंग

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरNov 23, 2018 / 05:21 pm

raktim tiwari

talent in indian girls

talent in indian girls

अजमेर.

देश की बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्हें सिर्फ उचित अवसर और राह दिखाने की जरूरत है। वीर तेजा फाउंडेशन राजस्थान के तत्वावधान में हाल में हुई कबड्डी लीग में यह साबित हो चुका है। ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित महिला कबड्डी लीग ने कई मायनों में बेटियों की प्रतिभा को उजागर किया। दूधिया रोशनी में खेले गए मुकाबलों में महिला खिलाडिय़ों ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एक से बढकऱ एक दांव-पेंच आजमाए।
टीम के बीच रोचक मुकाबले

पद्मावती रॉयल्स और पेमल वारियर्स सहित अन्य टीम के बीच रोचक मुकाबले हुए। पदमावती की सीमा शर्मा, सोनू यादव व सुनीता चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया। पदमावती ने पेमल वारियस को 38-22 के बड़े अंतर से हराया। इसी प्रकार झांसी रानी चैम्पियन और न्यूजीलैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबला हुआ।
बदल दिया मैच का रुख

झांसी की रानी ने 39-29 पॉइन्ट के अंतर से मैच जीता। शुरूआत में न्यूजीलैंड आगे चल रही थी। लेकिन झांकी की रानी की खिलाडिय़ों ने एकजुटता से खेलते हुए मैच का रुख बदल दिया और 10 अंकों की बढ़त बना ली।अजमेर लीग के निदेशक फरीद खान ने बेटियों के भविष्य को उज्जवल बताया।

Home / Ajmer / Good News: किसी से कम नहीं हमारी बेटियां, इनके दांवपेंच देखकर रह जाएंगे आप दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो