scriptखुशखबरी- अब नही आएगी अस्पतालों से बदबू, साफ-सुथरे दिखेंगे | GOOD NEWS - Now hospitals will look clean, no pungnet smell | Patrika News

खुशखबरी- अब नही आएगी अस्पतालों से बदबू, साफ-सुथरे दिखेंगे

locationअजमेरPublished: Apr 03, 2016 05:32:00 pm

Submitted by:

सरकारी अस्पताल अब पहले से ज्यादा साफ सुथरे नजर आएंगे

 hospitals

hospitals

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पताल अब पहले से ज्यादा साफ सुथरे नजर आएंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों की सफाई व्यवस्था के लिए अलग से 443 लाख रुपए का बजट दिया जाएगा। इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब जल्द ही यह बजट अस्पतालों को भेजा जाएगा।
राज्य में स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनुमोदित पीआईपी वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट मद बी 23.2 के अनुसार 34 जिला चिकित्सालय (डीएच), 20 सब डिविजन हॉस्पिटल (एसडीएच), 8 सेटेलाइट हॉस्टिल, 200 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं 1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की सफाई व्यवस्था और मरम्मत इत्यादि के लिए बजट स्वीकृत किया गया है।
लाखों का बजट मिलेगा

चिकित्सा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक ने 443 लाख के बजट को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। प्रदेशभर के सभी डीएच, एसडीएच, सेटेलाइट हॉस्पिटल के लिए 1.5 लाख रुपए, सीएचसी के लिए 50 हजार रुपए और पीएचसी 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह बजट स्वच्छता की गाइड लाइन के तहत ही खर्च किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा पैसा

जिला हॉस्पिटल बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, उदयपुर, जालौर, नागौर, पाली, ब्यावर (अजमेर), सिरोही, डूंगरपुर, जयपुर (कावतिया), कोटा, बूंदी, टोंक, हनुमानगढ़, बारां, प्रतापगढ़, चितौडग़ढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर (पावता), जैसलमेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, धोलपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चुरू एवं जयपुरिया जयपुर हॉस्पिटल को 1.5-1.5 लाख रुपए बजट मिलेगा। इसी प्रकार केकड़ी, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़, राजकीय हॉस्पिटल नसीराबाद, बालोत्तरा, निम्बाहेडा, राजकीय हॉस्पिटल रतनगढ़, राजकीय हॉस्पिटल सुजानगढ़, बारी, सगवाड़ा, बीएमडी राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल, हिन्डोन, जनरल हॉस्पिटल डींडवाड़ा, कुचामन सिटी, लाडनू, सोजत, नाथद्वारा, गंगापुर सिटी, अजीतगढ़ एवं सलुम्बर के सब डीविजन हॉस्पिटल को भी 1.5-1.5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो