scriptलोगों के खून-पसीने की कमाई, अपनी तिजोरी भर रही सरकार | Government Collect money in schools from peoples | Patrika News
अजमेर

लोगों के खून-पसीने की कमाई, अपनी तिजोरी भर रही सरकार

शिक्षा विभाग में पहली बार शुरू की गई योजना का जिले में कई विद्यालय लाभ उठा रहे हैं।

अजमेरDec 03, 2017 / 03:52 pm

Prakash Chand Joshi

state govt schools collect money

state govt schools collect money

चन्द्रप्रकाश जोशी/अजमेर।

सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए जन सहयोग एवं भामाशाहों के दान की राशि वाली तिजोरी को भरने का काम कर रही है सरकार। शहर एवं गांव के सरकारी विद्यालयों में विकास कराने के लिए जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना कारगर साबित हो रही है।
राज्य सरकार की ओर से इस योजना के शुरू करने से जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अभिभावक, दानदाता एवं भामाशाह की ओर से विद्यालय विकास के लिए कक्षा-कक्ष निर्माण आदि के लिए उपलब्ध कराई गई राशि में सरकार भी अपने हिस्सेदारी दे रही है।
जनसहयोग एवं जनसहभागिता से अगर 40 प्रतिशत एकत्र की गई है तो राज्य सरकार 60 प्रतिशत राशि जारी कर संबंधित निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाएगी। अगर किसी विद्यालय में एक कक्षाकक्ष के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित है तो इसके लिए जनसहयोग से 40 हजार रुपए जुटाकर सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज सकते हैं।
सरकार तत्काल 60 प्रतिशत राशि मंजूर करते हुए 60 हजार रुपए जारी करेगी और कार्य पूरा हो जाएगा। शिक्षा विभाग में पहली बार शुरू की गई योजना का जिले में कई विद्यालय लाभ उठा रहे हैं।भविष्य में यह योजना सरकार के साथ-साथ स्कूलों को फायदा पहुंचा सकती है।
इन विद्यालयों में स्वीकृत राशि

विद्यालय प्रस्तावित कार्य जनसहयोग राशि सरकार से देय राशि
-राउमावि मंडावरिया फर्नीचर क्रय 55000 82500

-राबाउमावि सराधना कक्षाकक्ष निर्माण 436000 654000
-राउमावि हरमाड़ा शौचालय निर्माण 51000 76500

-राउमावि पिचोलिया साइकिल स्टैंड 100000 150000
-राबाउमावि हीरापुरा इन्वर्टर 65000 97500
-राउमावि निटुटी वाटर कूलर 18000 27000
-राबाउमावि सावित्री टॉयलेट मरम्मत 40000 60000

-राउमावि केबानिया फर्नीचर क्रय 40000 60000
-राउमावि हिंगोनिया कम्प्यूटर क्रय 40000 60000

-राउमावि तिहारी प्रोजेक्टर प्रिंटर 25000 37500
-राउमावि डींडवाड़ा रंग रोगन 25000 37500
-राउमावि मोराझड़ी रंग मंच 140000 210000
-राउमावि करनोस पेयजल टंकी निर्माण 100000 150000

-राउमावि तोपदड़ा प्रयोगशाला मरम्मत 20000 30000

सरकार की जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत 40 फीसदी राशि जनसहभागिता से जुटाने के बाद 60 प्रतिशत राशि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी विद्यालयों में इससे विकास कार्य होने से कायाकल्प हो रहा है।
-रामनिवास गालव, एडीपीसी रमसा अजमेर

Home / Ajmer / लोगों के खून-पसीने की कमाई, अपनी तिजोरी भर रही सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो