scriptफिर गरजे-बरसे मेघ,कई जगह भरा पानी | Heavy rain at many places in Ajmer district | Patrika News
अजमेर

फिर गरजे-बरसे मेघ,कई जगह भरा पानी

अजमेर में तेज बारिश से नहाया पूरा शहर,अगस्त माह में तीसरी बार हुई झमाझम, एक सप्ताह बाद फिर मेहरबान हुई घटाएं

अजमेरAug 27, 2019 / 06:43 pm

suresh bharti

Heavy rain at many places in Ajmer district

फिर गरजे-बरसे मेघ,कई जगह भरा पानी

अजमेर. इस बार मानसून अजमेर जिले में खासा मेहरबान है। अगस्त माह में तीन बार ऐसी तेज बारिश हुई है। इस माह १ अगस्त को घटाएं तीन दिन तक बरसी। फिर स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन तक खूब झमाझम हुई। नतीजतन जयपुर, टोंक व अजमेर जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर बांध तीन साल बाद पूरा भर गया। ऐसे में बांध के दो गेट खोलने पड़े।
जिले के अधिकतर बांध-तालाब की चादरें चल गई। अगस्त माह में तीसरी बार मंगलवार को फिर तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। सुबह से रुक-रुक कर मेघा बरसे। इससे कई जगह सडक़ों पर पानी भर गया। दोपहर १ बजे मूसलाधार बारिश से कई जगह पानी भराव की स्थिति बनी। शाम को घनघोर बादलों ने फिर अजमेर शहर को भिगोया।
मंगलवार सुबह से काले बादल छाए हुए थे। कुछ देर धूप-छांव का दौर चला। सुबह करीब ९ बजे रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, तारागढ़ क्षेत्र में तेज बरसात हुई। यहां रुक-रुक कर सुबह ११ बजे तक बारिश हुई। सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा।
जयपुर रोड, पुलिस लाइंस और अन्य इलाकों में तेज बरसात ने भिगोया। दोपहर १ बजे वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, आनासागर लिंक रोड, पुष्कर रोड, शास्त्री नगर और इससे आसपास के इलाकों में भी कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बरसात हुई।
कई जगह भरा पानी

नाले-नालियों में पानी बह गया। कई जगह सडक़ों पर भी पानी भरा नजर आया। शाम को जमकर बरसात दो घंटे शहर को बरसात से भिगोने वाले बादल शाम ४.३० बजे फिर जमकर बरसे। कायड़, लोहागल रोड, घूघरा और आसपास के इलाकों में जमकर पानी बरसा। सावित्री कॉलेज के समक्ष, सिविल लाइंस और अन्य इलाकों में सडक़ों पर पानी भर गया।
नाले-नालियां भी उफनते रहे। वैशाली नगर और अन्य इलाकों में भी बारिश का दौर जारी रहा। कई जगह सडक़ों पर पानी भर गया। अधिकतम तापमान २९.५ और न्यूनतम २५.५ डिग्री रहा।औसत से १७६ मिलीमीटर ज्यादा बारिश
शहर की औसत बारिश ५५० मिलीमीटर मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में अब तक ७२६ मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। औसत बरसात से १७६ मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

जिले में भी झमाझम
अजमेर शहर के अलावा ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, भिनाय, पुष्कर, नसीराबाद, पीसांगन, अरांई, रूपनगढ़,मसूदा व सरवाड़ क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। नाले उफान पर रहे। कच्चे रास्ते में पानी भराव से आवागमन बाधित हुआ। जलाशयों में भी पानी की आवक हुई।

Home / Ajmer / फिर गरजे-बरसे मेघ,कई जगह भरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो