scriptदेश विदेश में बनी अजमेर डिस्कॉम के स्काडा सिस्टम की पहचान | Identification of Ajmer Discom's SCADA system made in foreign countri | Patrika News
अजमेर

देश विदेश में बनी अजमेर डिस्कॉम के स्काडा सिस्टम की पहचान

अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इलैक्राम-2020 में हुआ प्रदर्शन

अजमेरJan 21, 2020 / 10:46 pm

bhupendra singh

देश विदेश में बनी अजमेर डिस्कॉम के स्काडा सिस्टम की पहचान

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर.अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था को मॉनिटर करने एवं फाल्ट की शिकायत पर तुरन्त रेस्पॉन्स देने वाले स्काडा सिस्टम SCADA system को देश विदेश foreign countries में नई पहचान Identification मिली है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्राी सहित देश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स और विद्युत व्यवस्था से जुडे विशेषज्ञो ने इस प्रणाली को बेहतरीन बताते हुए इसे अपने अपने क्षेत्रों में लागू करने की जरूरत बताई है। इसी तर्ज पर अजमेर डिस्कॉम Ajmer Discom’ द्वारा 66 शहरों में कार्य किया जा रहा है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नोएडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस इलैक्राम-2020 में अजमेर डिस्कॉम ने स्काडा सिस्टम प्रदर्शित किया। प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि इसमें बिजली सिस्टम का लाइव डेमो दिया गया। स्काडा सिस्टम को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह पावर फाइनेंस कॉरर्पोरेशन की कार्यकारी निदेशक पल्का साहनी, राज्य के ऊर्जा सचिव कुंजी लाल मीणा सहित देशी एवं विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने सराहा।
14 लाख यूनिट की हुई बचत
प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि केन्द्रीयकृत नियंत्राण प्रणाली स्काडा वर्ष 2017 से अजमेर शहर में संचालित है। मई 2018 में स्काडा का अजमेर में स्वतंत्र मूल्यांकन थर्ड पार्टी पावर फाइनेंस कॉरर्पोरेशन द्वारा सफलता पूर्वक पूरा किया गया। स्काडा प्रणाली के तहत ट्रिपिंग के रिस्टोरेशन में सुधार किया गया जो कि पिछले साल 11.9 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 71 प्रतिशत हो गया है। साथ ही औसत रिस्टोरेशन टाइम 5.51 मिनट के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। इस प्रणाली से वित्त वर्ष 2019.20 के 9 महीनों में ट्रिपिंग की औसल बहाली के समय में कमी करके 14 लाख यूनिट विद्युत शक्ति को बचाया गया हैए जिससे छीजत भी कम हुई।
66 शहरों में हो रहा काम

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि आरटी.डास,आईपीडीएस परियोजनाओं के तहत 66 शहरों में अजमेर डिस्कॉम द्वारा इसी तरह का काम शुरू किया जा चुका है। आरटी.डास प्रोजेक्ट स्कोप और कार्यक्षमता को भी इलैक्रामा-2020 में अजमेर डिस्कॉम द्वारा प्रदर्शित किया गया। इलैक्राम में विश्व में बिजली क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार व नई तकनीक पर भी मंथन किया गया। इस मौके पर निदेशक तकनीक एम.बी.पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता एन.एस.निर्वाण, के.एस.सिसोदिया, ओएसडीआईटी सी.पी.गांधी सहित अजमेर डिस्कॉम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Ajmer / देश विदेश में बनी अजमेर डिस्कॉम के स्काडा सिस्टम की पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो