scriptअवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम बने अवैध गर्भपात का ठिकाना! | Illegal clinics and nursing homes became the site of illegal abortions | Patrika News
अजमेर

अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम बने अवैध गर्भपात का ठिकाना!

झोलाछाप तथा नौसीखिए कराते हैं डिलीवरी, कई बार बच्चों की हो चुकी है मौत , कुछ समय की कार्रवाई के बाद फिर से चालू हैं ऐसे क्लीनिक
बाड़ी कस्बे में लगभग हर गली मोहल्ले में कोई ना कोई झोलाछाप या फिर अवैध क्लीनिक संचालक मिल जाएंगे, जो अपने इसी क्लिनिक की आड में गर्भपात जैसे अवैध धंधे को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसे क्लीनिक में नौसीखिए डिलीवरी जैसे काम करते हैं। जिसके चलते कई बार जच्चा-बच्चा जान गंवाने की स्थिति में पहुंच जाते हैं।

अजमेरNov 25, 2021 / 01:12 am

Dilip

अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम बने अवैध गर्भपात का ठिकाना!

अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम बने अवैध गर्भपात का ठिकाना!

बाड़ी. बाड़ी कस्बे में लगभग हर गली मोहल्ले में कोई ना कोई झोलाछाप या फिर अवैध क्लीनिक संचालक मिल जाएंगे, जो अपने इसी क्लिनिक की आड में गर्भपात जैसे अवैध धंधे को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसे क्लीनिक में नौसीखिए डिलीवरी जैसे काम करते हैं। जिसके चलते कई बार जच्चा-बच्चा जान गंवाने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। कई बार तो बच्चे की मौत तक हो जाती है, लेकिन आज तक ना तो चिकित्सा विभाग और ना ही उपखंड प्रशासन ऐसे क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दिखा है। कस्बे के कसाई पाड़ा, सैपऊ रोड, कहार गली जैसे कई स्थानों पर दर्जनों झोलाछाप एवं क्लीनिक संचालक बैठे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तीन पहले ही बाड़ी में एक भू्रण लावारिस हालात में मिला, जिसको गर्भपात करके निकाला गया था।
सरकारी चिकित्सकों ने भी खोल रखे हैं निजी क्लीनिक
जिन चिकित्सकों पर गरीब मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है। वह सरकारी चिकित्सक भी पैसा बनाने में लगे हुए हैं। कई ऐसे सरकारी चिकित्सक हैं, जिन्होंने अपने-अपने निजी क्लीनिक खोल रखे हैं, जो अपने क्लीनिक में मरीजों के साथ इलाज के नाम पर मोटा पैसा वसूलते हैं।
जांच एवं दवाइयों में भी कमीशन
बाड़ी में चिकित्सा व्यवस्था इतनी बदतर हो चुकी है कि चिकित्सक पैसे कमाने के लालच में विभिन्न प्राइवेट पैथोलॉजी एवं दवाई विक्रेताओं से अपना कमीशन सेट कर लेते हैं। जिसके चलते मरीज को दवाई उस रेट पर मिलती है। जिसमें कमीशन भी निकल जाए, लेकिन सब कुछ जानकारी होने के बावजूद आज तक ऐसे संचालकों एवं चिकित्सकों पर कोई भी कार्रवाई ना हो पाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या कहते हैं सीएमएचओ
आपने हमको यह जानकारी दी है, तो निश्चित रूप से इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, धौलपुर।

Home / Ajmer / अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम बने अवैध गर्भपात का ठिकाना!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो