scriptअजमेर जिले में अंधड़-बारिश से तबाही, मकान ढहे, पेड़ गिरे, एक महिला की मौत | In Ajmer district, rain and hail caused destruction, houses collapsed, | Patrika News
अजमेर

अजमेर जिले में अंधड़-बारिश से तबाही, मकान ढहे, पेड़ गिरे, एक महिला की मौत

मौसम में अचानक आया बदलाव,तेज हवा से बिजली के पोल गिरे,तार टूटने से कई जगह बिजली गुल, ओलावृष्टि से एक महिला चोटिल

अजमेरMay 31, 2020 / 12:33 am

suresh bharti

अजमेर जिले में अंधड़-बारिश से तबाही, मकान ढहे, पेड़ गिरे, एक महिला की मौत

अजमेर जिले में अंधड़-बारिश से तबाही, मकान ढहे, पेड़ गिरे, एक महिला की मौत

ajmer अजमेर. जिले में दो दिन से बारिश व अंधड़ के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया। शुक्रवार रात मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। तेज हवा से कई पेड़ गिर गए। रातभर आकाशीय बिजली कडक़ती रही। काले मेघा कभी तेज बारिश तो कभी फुहारें छोड़ते रहे। शनिवार शाम को फिर तेज बारिश हुई।
केकड़ी उपखंड के ग्राम कन्नौज में कई पक्के मकान व टीनशेड गिर गए। छप्परों के केलू क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम काबरिया में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। गोपालपुरा खेड़ी से अपने जंवाई के घर आई सास नाथी पत्नी जेतु बैेरवा (60) मलबे में दब गई। कन्नोज सहित आसपास के गांवों में शनिवार दोपहर ओलावृष्टि हुई। पेड़ों की टहनियां गिरने से एक दर्जन से अधिक मवेशी घायल हो गए। देवगांव के भीलों का झोपड़ा में मकान गिरने से पीडि़तों को स्कूल में शरण दी गई है।
खेतों में भरा पानी

इसी प्रकार मांगलियावास. करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे खेत खलिहान में पानी भर गया। दिनभर गर्मी व उमस ने आमजन को परेशान कर दिया था। शनिवार शाम 7 बजे बजे तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 15 मिनट बाद रिमझिम बारिश मे बदल गया। ब्रिकचिवास, केसरपुरा, जेठाना, लामाना, लीडी, भीमपुरा में भी रिमझिम बारिश के समाचार मिले हैं।
गर्मी से राहत मिली

रूपनगढ क्षेत्र में दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव रहा। कभी तेज धूप तो कभी धूलभरी अधड़ के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। रूपनगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित गांवों में शुक्रवार रात व शनिवार शाम बारिश हुई। इससे कई जगह पानी भर गया। ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम सुहाना

बिजयनगर क्षेत्र में दो दिन से मौसम ने करवट बदली है। तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। शुक्रवार रात व शनिवार शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। धूलभरी अंधड़ से कई पेड़ों की टहनियां टूट गई। टीन-टप्पर दूर जा गिरे। बिजली गुल होने से भी आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में कई जगह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया।
ओलावृष्टि से महिला घायल

जूनियां क्षेत्र में अचानक ओ तेज अंधड़ व बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कन्नौज में ओलावृष्टि से एक महिला घायल हो गई। कई झोंपड़े ताश के पत्तों की तरह गिर गए। खेतों की बाड़ दूर जा गिरी। दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसी प्रकार अजमेर जिले के भिनाय, सरवाड़, केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, श्रीनगर,अरांई व मसूदा क्षेत्र में भी शनिवार को तेज बारिश हुई। इसके चलते कई जगह पानी भर गया।

Home / Ajmer / अजमेर जिले में अंधड़-बारिश से तबाही, मकान ढहे, पेड़ गिरे, एक महिला की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो