scriptलक्ष्मीजी का है ये सबसे प्रिय वाहन, खेत में यूं मिला घायल | Indian owl found injured in farm land, forest team rescue | Patrika News
अजमेर

लक्ष्मीजी का है ये सबसे प्रिय वाहन, खेत में यूं मिला घायल

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरJan 29, 2019 / 05:14 pm

raktim tiwari

indian owl found injured

indian owl found injured

अजमेर.

जयपुर रोड स्थित एक खेत में धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उल्लू के पंख पर गंभीर चोट होने से तत्काल उसका उपचार किया गया। फिलहाल उल्लू को विभाग की टीम ने अपनी निगरानी में रखा है।
जयपुर रोड स्थित एक खेत में उल्लू के घायल होने की सूचना मिली। उसके पंख पर गंभीर चोट लगने से खून बह रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर सुधीर माथुर ने सहायक वनपाल जयसिंह और अन्य को मौके पर भेजा। टीम ने उल्लू को अपने कब्जे में लिया। टीम उल्लू को लेकर शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय में पहुंची। यहां उसके पंख पर दवाई लगाकर पट्टी की गई।
और होगी दवाई-पट्टी
विभागीय कार्मिकों ने बताया कि उल्लू के पंखे पर लगी चोट ज्यादा है। इसके चलते उसके दो से तीन बार दवाई-पट्टी करनी पड़ेगी। विभाग ने उसे अपनी निगरानी में लिया है। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक उसकी देखभाल की जाएगी।
बड़े आकार का उल्लू…
रेंजर माथुर ने बताया कि घायल अवस्था में मिले उल्लू का आकार सामान्य से कुछ ज्यादा है। दिखने में यह इंडियन ईगल आउल प्रतीत हो रहा है। इसके बारे में फोटो सहित विभिन्न स्त्रोत से जानकारी जुटाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों और मुख्यालय को भी सूचना भेजी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो