scriptसालों से संवादहीनता. . .बात की तो निपट गए सालों पुराने विवाद | Lack of communication for years. , When we talked, years old disputes | Patrika News
अजमेर

सालों से संवादहीनता. . .बात की तो निपट गए सालों पुराने विवाद

राष्ट्रीय लोक अदालत : – एमएसीटी मामलों में 6.45 करोड़ सहित कुल 34.9 करोड़ के अवार्ड पारित- राजस्व मंडल की लोक अदालत में 127 मामले निपटे
सालों से बातचीत नहीं थी। केवल अदालतों में तारीखों पर आ-जा रहे थे। अदालती विवाद के चलते दोनों पक्षों में बातचीत भी बंद थी।

अजमेरDec 09, 2023 / 11:50 pm

Dilip

सालों से संवादहीनता. . .बात की तो निपट गए सालों पुराने विवाद

सालों से संवादहीनता. . .बात की तो निपट गए सालों पुराने विवाद

सालों से बातचीत नहीं थी। केवल अदालतों में तारीखों पर आ-जा रहे थे। अदालती विवाद के चलते दोनों पक्षों में बातचीत भी बंद थी। लोक अदालत में काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों में समझाइश की गई। कुछ मिनटों की प्रभावी समझाइश के बाद ही मुकदमों से जूझ रहे दोनों पक्षों ने आपसी विवाद को हल करने के लिए सहमति जताई और देखते ही देखते दोनों पक्षों की सहमति से लोक अदालत में विवाद हमेशा के लिए खत्म हो गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष की अंतिम चतुर्थ लोक अदालत शनिवार को आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 165492 मामले रखे गए जिनमें से 140898 मामलों का निस्तारण किया जाकर 85 फीसदी से ज्यादा मामले निपटाए गएु। इस दौरान 34 करोड़ 8 लाख 50 हजार 359 रुपए की कुल अवार्ड राशि पारित की गई। राजस्व मण्डल की आयोजित लोक अदालत में रखे गए 814 मामलों में से 127 प्रकरण निस्तारित हुए। मोटर दुर्घटना मामलात अदालत के न्यायाधीश नीरज भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रकरण निपटाए गए। जन कल्याणकारी योजनाओं में विविध प्रकृति के 117625 मामले निस्तारित हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व सैशन जज संगीता शर्मा ने शनिवार को लोक अदालत का उद्घाटन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा ढाका सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

————————————————————————————————-

धन वसूली के 3848 मामले- 38 निपटे, 1 करोड़ 13 लाख 72 हजार 487 रुपए अवार्डबिजली-पानी-मोबाईल बिल के 1339 मामले- 235 निपटे 41 लाख 76 हजार 957 रुपए अवार्ड
एमएसीटी के 1062 मामले- 160 निपटे 6 करोड़ 45 लाख 3 हजार 500 रुपए अवार्डचेक अनादरण के 6490 मामले- 501 निपटे, 18 करोड़ 47 हजार 122 रुपए अवार्ड

————————————————————————————————-

राजीनामे हुए- प्री लिटिगेशन स्टेज
बैंक एवीवीएनएल, टाटा पावर व अन्य वित्तीय कंपनियों के प्री-लिटिगेशन स्टेज के लगभग सात हजार प्रकरण का निपटारा हुआ।

– स्टेट बैंक, फॉयसागर शाखा का श्रीगोटा उद्योग में 500000 रू की राशि का ऋण बकाया ,100000 रू में निपटारा किया गया।
– बैंक ऑफ बड़ौदा, घूघरा का मीर खान पर 20 लाख लोक अदालत की भावना से 10.50 लाख रू में निपटाया

– स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, डिग्गी चौक शाखा का मै. हैप्पी किड्स पर 98 हजार का बकाया 14 हजार में निपटा
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भूडोल शाखा का केसी देवी पर 874145 रू को बकाया 380000 में निपटाया

————————————————- —————————————————

दस माह में निपटा डेथ क्लेम का ममला

राकेश पटेल विद्या बेन बनाम घारीपुरी व पटेल जलपा बेन बनाम घासीपुरीप्रार्थी विद्या बेन के स्व. पति पटेल उत्पल कुमार व जलपा के स्व. पति पटेल जिगनेश कुमार गुजरात से आकर 10 जनवरी 2023 को ग्राम होकरा से पुष्कर की ओर जा रहे थे कि सामने से ट्रेक्टर चालक घासीपुरी के टक्कर मारने से दोनों कार सवारों की मृत्यु होने पर क्लेम याचिका 21 फरवरी 2023 को अधिकरण में प्रस्तुत की गई।
प्रार्थी वकील मनीष भडाणा ने मामला राजीनामे में रखवाया। बीमा कंपनी के तेजभान भगतानी ने समझाईश के बाद राजीनामे किया। जिससे राशि 13 लाख व 10 लाख कुल राशि 23 लाख रुपए का अवार्ड पारित कर मात्र 10 माह में प्रकरण निपटाया गया।
———————————————————————————राजस्व मंडल में 127 प्रकरण निपटे

अजमेर .राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल में विशेष बेंच गठित कर 127 प्रकरणों का निस्तारण किया।मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंडल सदस्य (न्यायिक) अविनाश चौधरी व पूर्व आरएएस सुरेश सिंधी ने चिन्हित 814 प्रकरणों में से127 का निस्तारण किया। अतिरिक्त निबन्धक प्रिया भार्गव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बराड़, वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, राजस्व मंडल विभागीय समिति अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित वरिष्ठ आदि मौजूद रहे।
—————————————————————————–

आंकड़ों की जुबानी

109505 – लंबित कुल प्रकरण14000 – प्रकरण चिन्हित 16 नवम्बर से 7 दिसम्बर

1200 – प्री-काउंसलिंग प्रकरण130 – वाणिज्यिक न्यायालय में चिह्नित

400 – मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण23- बैंचों कुल गठन
10 – बैंचों मुख्यालय गठन7 – बैंच – अजमेर न्यायालय

13 बैंच- राजस्व न्यायालय, राजस्व मंडल, उपभोक्ता मंच और ताल्लुका गठन।

Hindi News/ Ajmer / सालों से संवादहीनता. . .बात की तो निपट गए सालों पुराने विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो