scriptLock down 5th day: लोग दुकानों-ठेलों पर पहुंचे खरीददारी करने | Lock down 5th day: Peoples on shops, purchase goods and vegetables | Patrika News
अजमेर

Lock down 5th day: लोग दुकानों-ठेलों पर पहुंचे खरीददारी करने

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर डंडे फटकारने पड़ रहे हैं।

अजमेरMar 29, 2020 / 09:30 am

raktim tiwari

peoples on road

peoples on road

अजमेर. देशव्यापी लॉक डाउन का पांचवां दिन शुरू हो चुका है। अजमेर में पुलिस ने सडक़ों, गलियों, मोहल्लों, कॉलोनियों में मोर्चा संभाला हुआ है। रविवार को लोग दूध, सब्जी और जरूरी सामान खरीदने दुकानों, डेयरी पर पहुंचे। कई जगह सोशल डिस्टेसिंग दिखी तो कहीं इसकी पालना नहीं हुई। उधर पुलिस ने बेवजह घूमते लोगों को लोगों को सख्ती से वापस भेजा।
यह भी पढ़ें

Family Tree: समझा और जाना अपनी पीढ़ी के बारे में

केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक लॉक डाउन घोषित किया है। शनिवार को अजमेर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गंज, कोतवाली, दरगाह और क्लाक टावर थाना इलाके में कफ्र्यू घोषित किया गया। इससे शहर के परकोटे का हिस्सा पूरा लॉकडाउन है। लोग निकले सामान खरीदनेरविवार सुबह सुभाष नगर, आदर्श नगर, नसीराबाद रोड, नगरा, धौलभाटा, वैशाली नगर, पंचशील और अन्य इलाकों में लोग दुकानों पर परचूनी का सामान खरीदने पहुंचे। इसके अलावा फल-सब्जियां भी खरीदी। रिहायशी मोहल्लों, कॉलोनियों में सब्जी के ठेले भी पहुंचे। लोगों ने आवश्यक सामान, सब्जियां और फल खरीदे।
यह भी पढ़ें

#CORONAVIRUS: जनाजे में भी बरती पूरी अहतियात…video

कहीं सोशल डिस्टेंसिंग तो कहीं नहीं…

यूं तो दुकानों, ठेलों पर खरीददारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे हुए हैं। लेकिन कई इलाकों में इसकी अवहेलना हो रही है। कई दुकानों पर खरीददारी के दौरान लोग पास-पास खड़े होते दिखे। पुलिस ने समझाइश कर लोगों को दूर-दूर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें

CBSE: स्कूल 30 अप्रेल तक भर सकेंगे सम्बद्धता फॉर्म

वाहन लॉक, फटकारने पड़ रहे डंडे

बेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। कई जगह पुलिस ने वाहन लॉक कर चाबी जब्त की है। निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के नियमानुसार चालान बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर डंडे फटकारने पड़ रहे हैं।

Home / Ajmer / Lock down 5th day: लोग दुकानों-ठेलों पर पहुंचे खरीददारी करने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो