scriptweather report: भले नहीं हुई हो जमकर बरसात, हमारा आनासागर तो फिर भी लबालब | Low Monsoon create problem, Anasagar lake full of water | Patrika News
अजमेर

weather report: भले नहीं हुई हो जमकर बरसात, हमारा आनासागर तो फिर भी लबालब

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरSep 01, 2018 / 03:08 pm

raktim tiwari

low rainfall in ajmer

low rainfall in ajmer

अजमेर.

अजमेर में बारिश के हालात इस बार कुछ अच्छे नहीं रहे। अगस्त तक गत वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत बारिश भी नहीं हुई है। अलबत्ता शहर के बीच बनी आनासागर झील जरूर लबालब हो गई है। झील में भराव क्षमता 13 फीट पर पानी का स्तर आ गया है।
चैनल गेट से हवा के झोकों से पानी हिलोरें मारते हुए छलकने लगा है। जिले के 56 तालाबों में से मात्र 10 तालाबों में पांच फीट से अधिक पानी आया है। मानसून विदा होने में मात्र एक माह का वक्त रह गया है, जबकि जिले में बीते दो वर्षों में औसत से आधी बारिश ही हुई है।
31 अगस्त तक की बीते तीन साल की वर्षा
वर्ष अजमेर शहर जिला

2018 241.40 292.30

2017 408.00 436.77
2016 419.00 503.11

तालाबों की स्थिति

जिले में 53 छोटे बड़े तालाबोंं में मात्र 11 तालाबों में 5 फीट से अधिक पानी आया है। आनासागर 13 फीट, फॉयसागर 9, पुष्कर 6.1, मकरेड़ा 6.6, शिव सागर न्यारां 6.3, ताज सरोवर अरनिया 5.2, देह सागर बड़ली 8.1, मानसागर जोतायां 7.10, जवाजा 7.2, बुढ़ा पुष्कर 6.8, जवाहर सागर सिरोंज 5.6, विजय सागर लाम्बा 6.0 फीट पानी आया है।
हार-जीत के करते रहे दावे
निर्दलीय और एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तार्आ और प्रत्याशी हार-जीत के दावे करते रहे। उन्होंने सभी संस्थाओं में पारम्परिक जातीय वोट, कम मतदान, निर्दलीय प्रत्याशियों की चुनौती और अन्य बिन्दुओं का विश्लेषण किया। युवाओं ने थकान भी मिटाई। रविवार और सोमवार को अवकाश होने से कई विद्यार्थी और प्रत्याशी अपने गांव चले गए।
11 को खुलेगी किस्मत

सभी संस्थाओं में 11 सितम्बर को मतगणना होगी। सबसे कम विद्यार्थी होने से संस्कृत कॉलेज, लॉ कॉलेज के नतीजे जल्द जारी होंगे। इसके बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, एमडीएस विश्वविद्यालय के परिणाम आएंगे। सबसे ज्यादा समय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में लगेगा। यहां 3534 विद्यार्थियों ने मतदान किया है। इसके चलते मतगणना देर शाम तक चलने की उम्मीद है।
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) परीक्षा- 2018

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
सचिव पी. सी. बेरवाल के अनुसार प्रदेश के सातों संभाग मुख्यालयों पर सुबह 9 से 12 तक सामान्य ज्ञान और दोपहर 2 से 5 बजे तक जनरल अवेयरनेस का पेपर होगा। जयपुर में सर्वाधिक और भरतपुर में सबसे कम केंद्र बनाए गए हैं।

Home / Ajmer / weather report: भले नहीं हुई हो जमकर बरसात, हमारा आनासागर तो फिर भी लबालब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो