अजमेर

उद्योगों और मोबाइल टावर पर जमकर हो रही है बड़ी बिजली चोरी

1831 जगह बिजली चोरी और 1165 जगह गलत उपयोग पकड़ा4.05 करोड़ जुर्माना,900 इंजीनियर,50 लेखाअधिकरी मैदान में
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरJan 18, 2021 / 09:08 pm

bhupendra singh

अजमेर डिस्कॉम

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के 900 से ज्यादा इंजीनियर और अफ सरों ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी power theft है। निगम ने उद्योग, मोबाइल टावर और घरेलू उपभोक्ताओं की जांच में 1831 स्थानों पर चोरी पकड़ी। इसी तरह 1165 जगहों पर बिजली का नियम विरुद्ध उपभोग पकड़ा गया। बिजली चोरों पर 4 करोड़ रुपयों से अधिक का जुर्माना किया गया। प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि विभिन्न जिलों में औद्योगिक industries उपभोक्ता एवं मोबाइल टावर mobile towers उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। निगम ने योजना बना कर इन पर छापा मारा तो बड़ी संख्या में बिजली चोरी सामने आई। अजमेर डिस्कॉम ने इस बार 1831 जगह बिजली चोरी एवं 1165 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामलें पकडे हैं इनमें घरेलू उपभोक्ता भी शामिल हैं।
11 जिलों में 7888 परिसरों की जांच
निगम की ओएंडएम व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा,स्टोर शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। एमडी ने बताया कि इस सप्ताह निगम के 911 इंजीनियरों एवं 50 से ज्यादा लेखा अधिकारियों ने 11 जिलों में 7888 परिसरों की जांच की। निगम ने बिजली चोरों पर कुल 4.05 करोड रूपए का निर्धारण किया गया है। डिस्कॉम की टीम को यह बडी सफ लता मिली है।
चोरी पर 3.19 करोड़ का जुर्माना
भाटी ने बताया कि बिजली चोरी के 1831 मामलें पकड़े जिन पर 3.19 करोड़ रूपयों का निर्धारण किया गया है इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 1165 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसमें 88.73 लाख रुपए का निर्धारण किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस अभियान को तेज किया जाएगा जिससे विद्युत छीजत में कमी करते हुए निगम चालू वित्तीय वर्ष में छीजत को 12.88 प्रतिशत तक लाने एवं 103 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य को हासिल करेगा।
read more: कोविड वैक्सीनेशन में बदइंतजामियों के रोड़े!

Home / Ajmer / उद्योगों और मोबाइल टावर पर जमकर हो रही है बड़ी बिजली चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.