scriptनॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रहेगी प्रभावित | Many trains will be affected due to non-interlocking blocks | Patrika News
अजमेर

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रहेगी प्रभावित

दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक
11 से 25 फरवरी तक रहेगा रेल यातायात प्रभावित

अजमेरFeb 09, 2020 / 05:32 pm

himanshu dhawal

indian railways latest news, trains running from ahmedabad to jodhpur

40 स्टेशनों के बीच चल रहा है दोहरीकरण का कार्य, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अजमेर. रेल प्रशासन की ओर से अजमेर मण्डल के अजमेर-मारवाड़ रेलखण्ड पर 11 से 25 फरवरी तक बांगडग़्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉनइंटर लॉकिंग ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि कई रेलसेवाएं रद्द, आंशिक रद्द व रेगुलेट मार्ग परिवर्तित रहेगी।
रद्द रेलसेवाएं
19413 – अहमदाबाद-कोलकाता 19 फरवरी को एक ट्रिप

19414 – कोलकाता-अहमदाबाद 22 फरवरी को एक ट्रिप
19573 – ओखा-जयपुर 24 फरवरी को एक ट्रिप

19574 – जयपुर-ओखा 25 फरवरी को एक ट्रिप
59601 – मारवाड़ जंक्शन – अजमेर तक 11 से 28 फरवरी तक 18 ट्रिप
59602 – अजमेर – मारवाड़ जंक्शन तक 10 से 27 फरवरी तक 18 ट्रिप
आंशिक रद्द रेलसेवाएं

54805 अहमदाबाद-जयपुर को मारवाड़ से जयपुर तक 10 से 26 फरवरी तक 17 ट्रिप
54806 जयपुर-अहमदाबाद को जयपुर से मारवाड़ जंक्शन 11 से 27 फरवरी तक 17 ट्रिप
12547 आगरा कैंट- अहमदाबाद को अजमेर-अहमदाबाद 21 से 24 फरवरी तक 2 ट्रिप
22548 अहमदाबाद-ग्वालियर को अहमदाबाद से अजमेर तक 22 व 23 फरवरी तक 2 ट्रिप

12548 अहमदाबाद-आगराकैंट को अहमदाबाद से अजमेर तक 23 व 24 फरवरी तक 2 ट्रिप
19411 अहमदाबाद-अजमेर को मारवाड़ जंक्शन-अजमेर तक 19 से 27 फरवरी को 9 ट्रिप

Home / Ajmer / नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रहेगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो