scriptबाजार पूरी तरह तैयार, नवरात्र से दिवाली तक जमकर होगी खरीदारी | Market is completely ready, shopping will be fiercely from Navratri | Patrika News

बाजार पूरी तरह तैयार, नवरात्र से दिवाली तक जमकर होगी खरीदारी

locationअजमेरPublished: Sep 26, 2022 01:52:32 am

Submitted by:

Dilip

– इस फेस्टिव सीजन 40 फीसदी तक अधिक खरीदारी की उम्मीद – बाजारों में आए नए स्टॉक, खरीदारी पर शानदार उपहार भी – ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फैशन आदि की जनकर होगी खरीद
सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र से दिवाली तक फेस्टिव सीजन की धूम रहेगी। इसके लिए बाजारों में भी तैयारी की गई है। आभूषण, रेडिमेड गार्मेन्ट, डेकोरेशन, मिठाई-ड्राइ फ्रूट्स, फैशन और अन्य कारोबारी शानदार ऑफर्स देने की तैयारी में हैं। इसमें ब्रांडेड और लोकल ब्रांड शामिल हैं।

बाजार पूरी तरह तैयार, नवरात्र से दिवाली तक जमकर होगी खरीदारी

बाजार पूरी तरह तैयार, नवरात्र से दिवाली तक जमकर होगी खरीदारी

धौलपुर. सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र से दिवाली तक फेस्टिव सीजन की धूम रहेगी। इसके लिए बाजारों में भी तैयारी की गई है। आभूषण, रेडिमेड गार्मेन्ट, डेकोरेशन, मिठाई-ड्राइ फ्रूट्स, फैशन और अन्य कारोबारी शानदार ऑफर्स देने की तैयारी में हैं। इसमें ब्रांडेड और लोकल ब्रांड शामिल हैं। पितृपक्ष समाप्ति के बाद सोमवार से कारोबार की शुरुआत को लेकर व्यवसायी खासे उत्साहित हैं। फेस्टिव सीजन की शुरुआत शारदीय नवरात्र से होगी। दिवाली तक बाजारों में जबरदस्त खरीदारी का दौर चलेगा। शहर के मार्केटिंग हब कहे जाने वाले संतर रोड, लाल बाजार, सब्जी मंडी बाजार, हलवाई खाना, हरदेव नगर, चूड़ी मार्केट, बजरिया, जगन चौराहा, पुराना शहर, गायत्री मार्केट, गुलाब बाग, जगदीश तिराहा समेत अन्य बाजारों में रिटेल, होलसेल आउटलेट पर नया स्टॉक पहुंच चुका है।
फोटो… ऑफर्स से चमकेगा ज्वैलरी मार्केट

नवरात्र से ज्वैलरी मार्केट की चमक बढ़ेगी। धौलपुर में भी सर्राफा व्यवसायियों ने मुंबई, सूरत, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरू और अन्य शहरों से गोल्ड, सिल्वर, डायमंड के ट्रेडिशनल और मार्डन डिजाइन के आभूषण मंगवाए हैं। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि फेस्टिव सीजन में भारत के कई मशहूर ब्रांड्स स्कीम जारी करेंगे। सॉवरेन गोल्ड अथवा डायमंड ज्वैलरी पर 10 से 25 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। पुरानी ज्वैलरी पर वजन और कीमत के अनुसार 5 से 10 हजार तक एक्सचेंज ऑफर दिए जा सकते हैं। कई आउटलेट्स मेकिंग चार्ज में रियायत देंगे।
फोटो… इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल डीलर भी तैयार

धौलपुर किराना खांडसारी व्यापार समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिव सीजन के लिए धौलपुर का बाजार पूरी तरह तैयार है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट भी फेस्टिव सीजन के लिए तैयार है। डबर डोर व सिंगल रोड फ्रिज, म्यूजिक सिस्टम-टीवी, लेपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम का स्टॉक मंगवाया गया है। कंपनी और डीलर्स ने पुराने आइटम पर 15 से 30 फीसदी एक्सचेंज ऑफर दिए हैं। नए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर गिफ्ट-इंश्योरेंस, फेस्टिव ईएमआई ऑफर मिलेंगे। वहीं, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री प्री बुकिंग में जुटी है। नवरात्र से दिवाली तक विभिन्न मुहूर्त में वाहन बुकिंग हो रही है। इस बार वाहन मार्केट कैप 5 से 7 करोड़ तक पहुंचने के आसार हैं। कंपनियों-डीलर्स ने सरकारी और प्राइवेट बैंक, फाइनेंस संस्थानों से टाइ-अप किया है।
ऑफर्स संग फैशन मार्केट

फेस्टिव सीजन में फैशन मार्केट सबसे ज्यादा बूम पर होगा। ऑउटलेट्स पर नवरात्र-दिवाली स्पेशल बॉनेन्जा जैसी स्कीम लॉन्च की गई हैं। हनुमान तिराहा, लाल बाजार, संतर रोड, हरदेव नगर, जगन चौराहा, स्टेशन रोड आदि बाजारों में कॉटन और साउथ सिल्क की धोती-कुर्ता, एथेनेकि ट्रेंड्स वाली ब्रैंडेड शर्ट, ट्राउजर, वेस्ट कोट, ब्लेजर, कुर्ता पायजमा, कोट-पैंट, बच्चों और गल्र्स फैंसी सूट पर 25 से 30 प्रतिशत तक ऑफर दिए गए हैं। पुराने विंटर वियर्स कलेक्शन को बेचने के लिए 30 से 40 प्रतिशत तक ऑफर्स दिए गए हैं। बाजारों में फेस्टिव सीजन के अनुसार पारम्परिक के साथ रॉयल लाइफ स्टाइल से जुड़े उत्पाद पर विशेष जोर दिया गया है।
टेबल…

दिन योग-संयोग क्या खरीदें

26 सितंबर हस्त नक्षत्र, कुमार योग स्वर्ण आभूषण, वस्त्र, वाहन

27 सितंबर राजयोग, द्विपुष्कर योग भूमि, भवन क्रय, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान
28 सितंबर स्वाति नक्षत्र-बुधवार वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान
29 सितंबर विष्कुंभ योग वस्त्र, सजावटी सामान
30 सितंबर सर्वार्थसिद्धि योग आभूषण, वाहन, प्रापर्टी-वस्त्र क्रय

01 अक्टूबर रवियोग, आयुष्मान योग प्रापर्टी, भूमि भवन, स्वर्णआभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान
02 अक्टूबर सर्वार्थसिद्धि-सौभाग्य योग इलेक्ट्रॉनिक सामान, वस्त्र और आभूषण
02 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, महाष्टमी वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान
04 अक्टूबर महानवमी, रवियोग वस्त्र, आभूषण, वाहन

(नोट: ज्योर्तिविदों के अनुसार)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो