scriptयह यूनिवर्सिटी देगी योग सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल, कर सकेंगे पीएचडी | MDS university start gold medal and PHD in yoga | Patrika News
अजमेर

यह यूनिवर्सिटी देगी योग सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल, कर सकेंगे पीएचडी

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरDec 01, 2018 / 05:20 pm

raktim tiwari

phd in yoga subject

phd in yoga subject

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय योग विषय में जल्द पीएचडी की शुरुआत करेगा। इसके अलावा दीक्षान्त समारोह में योग विभाग के टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

योग उत्तम स्वास्थ्य का माध्यम

विश्वविद्यालय का मानना है कि योग उत्तम स्वास्थ्य का माध्यम है। पूरी दुनिया योग के फायदों से परिचित हो चुकी है। अनादिकाल से योग, व्यायाम और विभिन्न आसन जीवन पद्धति का आधार रहे हैं। इन्हें अधिकाधिक अपनाना चाहिए। विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग में जल्द पीएचडी की शुरुआत हेागी। दीक्षान्त समारोह में विभाग के टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
गुटखा मुक्त बनाने का संकल्प

योग विभाग में आयोजित एक समारोह में आईआईटी मुम्बई के वरुण गर्ग प्रतम, आईआईटी खडग़पुर के रोहन गर्ग द्वितीय और अजमेर की आशा कच्छावा को तृतीय पुरस्कार मिला। सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच. एस. आसनानी को विशेष कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया गया। समाजसेवी बलराम हरलानी ने शहर को गुटखा मुक्त बनाने का संकल्प कराया। इस दौरान डॉ. असीम जंयती देवी, डॉ. लारा शर्मा ने सामूहिक योग अभ्यास कराए। प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो. सुभाष चंद्रा, डॉ. डी. एस. चौहान, डॉ.सुनील टेलर सहित शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Ajmer / यह यूनिवर्सिटी देगी योग सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल, कर सकेंगे पीएचडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो