scriptकॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने भरे फार्म, फरवरी में शुरू होंगे एग्जाम | MDSU and College students fill 2019 exam form | Patrika News
अजमेर

कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने भरे फार्म, फरवरी में शुरू होंगे एग्जाम

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरNov 21, 2018 / 08:04 am

raktim tiwari

online exam form 2019

delete messages from ID of District election officer

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के 2019 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। यूनिवर्सिटी ने सौ रुपए विलंब शुल्क और परीक्षा शुल्क के बराबर शुल्क देकर फार्म भरने की सुविधा दी थी। अब यह काम पूरा हो चुका है। कॉलेज स्तर पर फार्म की जांच कर यूनिवर्सिटी को भेजा जा रहा है। अब यहां इनकी अंतिम जांच की जाएगी।
2019 की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन फार्म भरवा चुका है। विद्यार्थियों ने ई-मित्र पर फार्म और फीस देकर कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा कराई थी। इसके अलावा विद्यार्थियों को सौ रुपए विलंब शुल्क और परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क फार्म भरने की सुविधा मिली। मालूम हो कि कई कॉलेज में शिक्षकों-कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। इसके चलते परीक्षा फार्म भरने और हार्ड कॉपी जमा कराने में दिक्कतें हो रही हैं।

3 लाख विद्यार्थियों ने भरे फार्म

अब तक तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी सालाना परीक्षा के फार्म भर चुके हैं। विलम्ब एवं एक परीक्षा शुल्क के बराबर फीस देकर भी फार्म भरे गए हैं। इसके चलते यह संख्या 3.25 लाख तक पहुंच सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो