अजमेर

MDSU:नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, कॉलेज पर है यूनिवर्सिटी की निगाहें

बसाइट से खुद की साइट लिंक करनी होगी। इसके अलावा डिजिटल फॉर्मेट में यह सूचनाएं बनाकर विश्वविद्यालय को भेजनी होंगी।

अजमेरJan 15, 2020 / 08:20 pm

raktim tiwari

mdsu college

अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध कॉलेज पर पैनी निगरानी की तैयारी कर ली है। सभी कॉलेज को विषयवार आवंटित सीट पर ही प्रवेश देने होंगे। स्वीकृत सीट से ज्यादा दाखिलों पर कॉलेज-विद्यार्थियों का परिणाम रोका जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है।
यह भी पढ़ें

CBSE: कॉपी चैकिंग में रखना होगा ये ध्यान, वरना होगी मुश्किलें

विश्वविद्यालय से करीब 300 कॉलेज सरकारी और निजी कॉलेज सम्बद्ध है। इनमें भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और अजमेर के बीएड, स्नातक-स्नातकोत्तर कॉलेज शामिल हैं। निजी कॉलेज से विश्वविद्यालय को क्षमता से अधिक सीट पर दाखिले देने, बिना मंजूरी के विषय खोलने, एक से ज्यादा संस्थानों से सम्बद्धता, संसाधनों की कमी जैसी शिकायतें मिलती रही हैं। लेकिन विश्वविद्यालय स्तर पर जुर्माना अथवा औपचारिक कार्रवाई होती रही है।
यह भी पढ़ें

एनएसयूआई समर्थित पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर किया छात्रसंघ कार्यालय

बनाएं वेबसाइट, दें सूचना
सभी निजी और सरकारी कॉलेज को वेबसाइट बनानी जरूरी होगी। कॉलेज को प्राचार्य और शिक्षकों के नाम, पदनाम, संचालित विषय/संकाय, सीटों की संख्या, आय-व्यय और संसाधनों की जानकारी अपलोड करनी जरूरी होगी। कॉलेज को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से खुद की साइट लिंक करनी होगी। इसके अलावा डिजिटल फॉर्मेट में यह सूचनाएं बनाकर विश्वविद्यालय को भेजनी होंगी।
यह भी पढ़ें

Patrika Bird Fair 2020 : लो हम आ गए हैं बर्ड फेयर के लिए…..

कॉलेज में कमियां अपार….
-विषयवार-संकायवार नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक-कई विषयों योग्यताधारक नहीं है शिक्षक
-बीएड, उच्च शिक्षा कॉलेज में खेल मैदान, छात्रावासों का अभाव-90 प्रतिशत कॉलेज के नहीं है वेबसाइट
-प्राचार्य, उपाचार्य, शिक्षकों का ब्यौरा नहीं है वेबसाइट
-सालाना परीक्षाओं, प्रायोगिर परीक्षाओं के दौरान गड़बडिय़ां-सम्बद्धता निरीक्षण के दौरान जांच टीम से नजदीकियां
-नेक ग्रेड नहीं हैं कई बीएड और उच्च शिक्षा कॉलेज के पास
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर में मकर संक्रान्ति पर लंगर में बंट रही पूड़ी सब्जी,पकौड़े

फिर से लगाए जाएंगे कैंप
पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली ने साल 2018 में 3 से 5 जुलाई तक बीए कॉलेज सम्बद्धता शिविर लगाए थे। उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर कॉलेज के दस्तावेजों, संसाधनों की जांच कराई। साथ ही कॉलेज को दस्तावेजों में गड़बड़ी और कमियां नहीं सुधारने पर एफआईआर दर्ज कराने और मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी। वे सत्र 2018-19 में सभी कॉलेज के लिए कैंप लगाने चाहते थे, पर उनके आकस्मिक निधन से मामला कागजों में दब गया।
अब विवि करेगा यह सख्ती
-सभी कॉलेज का ब्यौरा वेबसाइट पर होगा अपलोड
-प्राचार्य, शिक्षकों के नाम, पदनाम, वेतनमान का देना होगा ब्यौरा
-बिल्डिंग, खेल मैदान, छात्रावास की बनेगी सीडी
-कॉलेज की कमियां जांचने के लिए लगाए जाएंगे कैंप
-कमियां पूर्ति का दिया जाएगा अवसर

Home / Ajmer / MDSU:नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, कॉलेज पर है यूनिवर्सिटी की निगाहें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.