scriptगुणात्मक शिक्षा के लिए किए जाएं सार्थक प्रयास: जिला कलक्टर | Meaningful efforts should be made for qualitative education: DM | Patrika News
अजमेर

गुणात्मक शिक्षा के लिए किए जाएं सार्थक प्रयास: जिला कलक्टर

जिला निष्पादक समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि, विद्यालयों के शौचालय एवं मूत्रालयों को क्रियाशील किया गया है।

अजमेरJul 13, 2022 / 11:12 pm

Dilip

गुणात्मक शिक्षा के लिए किए जाएं सार्थक प्रयास: जिला कलक्टर

गुणात्मक शिक्षा के लिए किए जाएं सार्थक प्रयास: जिला कलक्टर

धौलपुर. जिला निष्पादक समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि, विद्यालयों के शौचालय एवं मूत्रालयों को क्रियाशील किया गया है। जिन विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित है, उनके संस्था प्रधान शिक्षण कार्य में लैबों का उपयोग करें। जुलाई माह से ही योजना बनाकर शिक्षण कार्य करवाया जाएं। जहां शिक्षकों के पद रिक्त हैं। वहां आवश्यकतानुसार पंचायत या एसडीएमसी में प्रस्ताव लेकर शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने नवीन शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत सिद्धान्तों पर चर्चा करते हुए संक्षिप्त जानकारी दी। एपीसी बविता पाराशर ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ दिए जाने के नियमों एवं शर्तों की जानकारी दी। एपीसी विशाल गुप्ता ने सत्र 2021-22 की यू-डाइस फीडिंग एवं स्माइल प्रोग्राम की अवधारणा पर विचार व्यक्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक केदार गिरी ने नामांकन वृद्धि उसके ठहराव एवं आंगनबाड़ी में शिक्षण कार्य पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक भूपेश गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी महेश गोयल डाइट प्रधानाचार्य महेश मंगल ने प्रस्तुतिकरण दिया। जिला कलक्टर अग्रवाल ने विद्यालयों में शौचालयों एवं मूत्रालयों की प्रभावी क्रियाशीलता, विद्यालयों के भौतिक विकास, बालिका शिक्षा, प्रवेशोत्सव, नामांकन वृद्धि एवं ठहराव, किशोर-किशोरी स्वास्थय, कम्प्यूटर लैबों की समुचित क्रियाशीलता, आशान्वित योजना के तहत शिक्षा विभाग में जोड़े गए नए चार इन्डीकेटर्स, विद्युत विहीन विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था कराने एवं सैपऊ ब्लॉक में केजीबीवी के लिए भूमि आवंटन के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए। बैठक में अशोक कुमार शर्मा, सीबीईओ बसेड़ी, जीतेन्द्र सिंह जादौन सीबीईओ सरमथुरा, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा सीबीईओ राजाखेड़ा, दामोदर लाल मीणा सीबीईओ धौलपुर, दाउदयाल शर्मा सीबीईओं बाडी, कृष्णाकुमारी सीबीईओ सैपऊ, राजकुमार वर्मा बीडीओ धौलपुर, राकेश कुमार सिंघल बीडीओ राजाखेड़ा, राजेश कुमार शर्मा बीडीओ बसेड़ी, सुरेन्द्र सिंह मीणा बीडीओ सरमथुरा, रामजीत सिंह बीडीओ बाड़ी, सुबोध गुप्ता मंजरी फाउण्डेशन, बीएल वर्मा अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एवं समग्र शिक्षा के अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो