scriptNature Vedio: आनासागर झील में यूं जुटते हैं पक्षी, देखें इनकी खूबसूरती… | Nature Vedio: Birds Chirping and flying in Anasagar Lake | Patrika News
अजमेर

Nature Vedio: आनासागर झील में यूं जुटते हैं पक्षी, देखें इनकी खूबसूरती…

सागर विहार कॉलोनी क्षेत्र के पीछे बर्ड पार्क बन रहा है। यह इलाका देशी और प्रवासी पक्षियों का प्राकृतिक घरौंदा है। पर्यटक और आमजन यहां सालभर तक पक्षियों का कलरव देख सकेंगे।

अजमेरNov 24, 2020 / 05:03 pm

raktim tiwari

birds in ajmer

Nature Vedio: आनासागर झील में यूं जुटते हैं पक्षी, देखें इनकी खूबसूरती…

अजमेर.

आनासागर झील अपनी सुंदरता के लिए विख्यात है। चारों तरफ पहाडिय़ों के बीच घिरी यह झील प्रवासी और देशी पक्षियों को बहुत पसंद आती है। झील में सुबह-सुबह पक्षियों का जमघट और कलरव का नजारा देखने योग्य होता है। यहीं झील से सटी सागर विहार कॉलोनी क्षेत्र के पीछे बर्ड पार्क बन रहा है। यह इलाका देशी और प्रवासी पक्षियों का प्राकृतिक घरौंदा है। पर्यटक और आमजन यहां सालभर तक पक्षियों का कलरव देख सकेंगे।
सागर विहार कॉलोनी के पाथ-वे से सटी जमीन और इसके आसपास के इलाके प्राकृतिक नम भूमि है। यह हिस्सा प्रवासी और देशी पक्षियों का पसंदीदा स्थल है। पानी में पाए जाने वाले कीट, काई और अन्य पदार्थ प्रवासी पक्षियों का मुख्य भोजन है। इस हिस्से में सालभर सूर्योदय से सूर्यास्त होने तक पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह रात्रि में बबूल के पेड़ों पर बने घरौंदों में रहते हैं।
बन रह बर्ड पार्क
राजस्थान पत्रिका चार साल से लगातार बर्ड फेयर करा रहा है। पत्रिका के प्रयासों से स्मार्ट सिटी योजना के तहत बर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यहां की नम भूमि, घास और झाडिय़ों को यथावत रखा गया है। कुछ ऊंचाई के मिट्टी के घासयुक्त टीले बनाए गए हैं। ताकि पक्षी उन पर बैठ सकें।
यह रहती हैं पक्षियों की प्रजातियां
स्पॉट बिल डक, आईबिस, कॉमन मैना, परपल ग्रे हेरॉन, इग्रेट (व्हाइट ग्रे), मूरहेन, मैलार्ड, कॉमन टील, रफ, किंगफिशर, स्पून बिल, स्पॉट बिल्ड डक, नॉर्दन शॉवलर सहित 50 से अधिक प्रजातियां यहां रहती हैं। गर्मियों में यहां स्पॉटबिल डक, कॉमन मैना, मूरहेन प्रजनन करते हैं।

Home / Ajmer / Nature Vedio: आनासागर झील में यूं जुटते हैं पक्षी, देखें इनकी खूबसूरती…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो