scriptVideo: जल है तो कल है | Video: water is life | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: जल है तो कल है

– नगरीय जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण का आगाज- उपखण्ड कार्यलाय में हुआ पौधरोपण

श्री गंगानगरJan 20, 2018 / 12:57 pm

सोनाक्षी जैन

water is life

water is life

Video: #Accident अपनों से मिलने की बजाय पहुंचा अस्पताल

अनूपगढ़। नगरीय जल स्वावलबन अभियान के दूसरे चरण का आगाज आज शनिवार को उपखण्ड कार्यलाय में पौधरोपण कर किया गया। नगरपालिका राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई ने बताया कि अनूपगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के प्रमुख राजकीय भवनों में 18 विभागों के में 27 टैंक बनाए जाएंगे। जिसमें बरसात का पानी एकत्रित किया जाएगा।
Video: पालिकाध्यक्ष ने पार्षदों के साथ किया गौशाला का निरीक्षण संशोधित

इस अभियान के तहत रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने है तथा प्राचीन बावडियों के संरक्षण एवं उनमें उपलब्ध पेयजल के वैकल्पिक उपयोग तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्ष कुंज बनाए जाने सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पानी की कमी को देखते हुए इस अभियान में जल क्रांति तथा जल संरक्षण के लिए 1 करोड़ 33 लाख रूपए खर्च होने है। इसके अलावा इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण तथा बरसात के लिए पैडों की की महत्ता को देखते हुए नगरपालिका क्षेत्र में 600 पौधे भी लगाए जाएंगे ।
Video: नाबालिग को तम्बाकू बेचा तो हो सकती है सात साल की कैद..

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जल की बचत कर जल संरक्षण में सरकार का योगदान देंवें। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई नगरपालिका उपाध्यक्ष सहिल कामरा कानिष्ठ अभियन्ता मनफूल राम मनोनीत पार्षद मनोज आसेरी पार्षद सुखविंदर मक्कड़ राजू डाल पेमाराम नायक, राजकुमार नायक, रवि हंस, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी पौधरोपण प्रकल्प प्रभारी संजय चौधरी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अभियंता शंकर इंदलिया सहायक अभियंता कानाराम घोयल भाजपा नेता कमल चुघ तहसीलदार दानाराम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Sri Ganganagar / Video: जल है तो कल है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो