scriptकिसी से कम नहीं है अजमेर, सिर्फ करना है इतना सा काम….. | New tourism destination points required in ajmer | Patrika News
अजमेर

किसी से कम नहीं है अजमेर, सिर्फ करना है इतना सा काम…..

पुष्कर है विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद। अजमेर में जरूरत है खास आकर्षण केंद्रों की।

अजमेरMay 24, 2019 / 04:16 pm

raktim tiwari

toursim in ajmer

toursim in ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

अपनी पारम्परिक विरासत, संस्कृति, सर्वपंथ समभाव जैसे गुणों के लिए पहचाने जाने वाले अजमेर से विदेशी पर्यटक दूरी बनाए हुए है। आजादी के 71 साल बीतने के बावजूद पर्यटन मानचित्र में अजमेर खास पहचान नहीं बना पाया है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां कुछ काम किए जाएं तो निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।
2018-19 में आए पर्यटक (अजमेर-पुष्कर)
अजमेर आए कुल पर्यटक-30 लाख 27 हजार 800
पुष्कर आए कुल पर्यटक-32 लाख 93 हजार 200
अजमेर रुके विदेशी सैलानी (केवल कुछ घंटे)-5 हजार
पुष्कर रुके विदेशी सैलानी-25 लाख से ज्यादा

यह बन सकते हैं नए पर्यटन स्थल
-तारागढ़ पर रेलवे के खंडहर भवन को बनाया जाए सर्किट हाउस
-होकरा-माकड़वाली से सटे धोरों में कैंप टूरिज्म
-तारागढ़ की पहाड़ी पर हैप्पी वैली में पर्वतारोहण पर्यटन
-आनासागर में होने प्रतिवर्ष होने वाला बर्ड फेयर
-अजमेर में विकसित हों सनराइज और सनसेट पॉइन्ट
-जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तरह अजमेर में ओपन थियेटर और कला दीर्घा
-अजमेर-पुष्कर, नरवर, किशनगढ़, तिलोनिया, टॉडगढ़-रावली को जोडकऱ बने टूरिज्म सर्किट
आनासागर झील को अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट की तरह उद्यान, झूले, रंगबिरंगी लाइट
-विदेशी पर्यटकों के लिए स्थानीय पर्यटन बस, ट्रेन संचालन
-डिजिटल मनी, मोबाइल शॉपिंग, खास स्थानों पर नैट स्पॉट और बैंकिंग सुविधा

Home / Ajmer / किसी से कम नहीं है अजमेर, सिर्फ करना है इतना सा काम…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो