scriptनो मास्क नो एन्ट्री | No mask no entry | Patrika News
अजमेर

नो मास्क नो एन्ट्री

नगर परिषद की ओर से कोरोना महामारी से बचने, जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिए जागृति समिति द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई में कार्यक्रम किया गया।

अजमेरOct 20, 2020 / 11:53 pm

Dilip

नो मास्क नो एन्ट्री

नो मास्क नो एन्ट्री

धौलपुर. नगर परिषद की ओर से कोरोना महामारी से बचने, जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिए जागृति समिति द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई में कार्यक्रम किया गया।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल ने कहा कि नो मास्क नो एन्ट्री, सोशल डिस्टेंटिग तथा सेनेटाइजर एवं साबुन से हाथ धोने का पालन करने पर वैश्विक महामारी कोरोना हराया जा सकता है। कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल एवं राज्य परियोजना निदेशक सुरेश चंद गुप्ता के साथ नगर परिषद से हरदेव नगर, अस्पताल रोड, जागरूकता रैली कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा कोई भूखा न सोए के तहत इन्दिरा रसोई का संचालन करवाया जा रहा है। इससे जरूरतमंदों को 8 रुपए में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उम्मीद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवॉल्विंग फंड के तहत 10 हजार रुपए का चेक सौंपा।
अध्यक्षता करते हुए राज्य परियोजना निदेशक सुरेश चंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार राज्य में कोई भूखा न सोये के तहत जरूरत मंदों को 8 रूपये में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध है। उन्होनें इन्दिरा किचन अस्पताल धौलपुर का निरीक्षण किया।
इस दौरान धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल, जागृति समिति के सरंक्षक दयाकांत सक्सैना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार, डॉ. बीडी व्यास, डॉ. अशोक जिन्दल, राजीव रस्तोगी, जिला मैनेजर दिव्या उपाध्याय, किंगपाल सिंह राजौरिया, हसंराज मीणा कनिष्ठ अभियंता, राहुल मित्तल सहायक अभियंता, सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्वत, दिवाकांत सक्सैना, संगीता शर्मा, प्रशांत शर्मा, पीएनबी बैंक के एलडीएम किशोक चिलाना, अश्विनी श्रीवास्तव, कृष्णकांत सक्सैना एवं नगर परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक दिन में ऑटो के लिए दिया लोनधौलपुर. बैंक ऑफ इंडिया आत्मनिर्भर योजना के तहत मात्र 24 घंटे में ई-रिक्शा देकर आत्मनिर्भर बनाया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंक ऑफ इण्डिया के मैनेजर संदीप जैन के सहयोग से स्वरोजगार के लिए लाभार्थी सलीम उर्फ गब्बर को एक लाख 25 हजार रुपए के लॉन से ऑटोरिक्शा दिलवाकर उसकी चाबी सौपीं। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक संदीप जैन प्रबंधक अमित यादव तथा समस्त बैंक स्टाफ मौजूद था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो