scriptOccasion: अजमेर में बनेगा संविधान पार्क, राज्यपाल करेंगे शिलान्यास | Occasion: Governor lay foundation of constitution park in MDSU | Patrika News
अजमेर

Occasion: अजमेर में बनेगा संविधान पार्क, राज्यपाल करेंगे शिलान्यास

वर्चुअल माध्यम से होगा समारोह। राज्यपाल को भेजेगा यूनिवर्सिटी विस्तृत प्रोग्राम।

अजमेरSep 25, 2021 / 08:42 am

raktim tiwari

constitution park in ajmer

constitution park in ajmer

अजमेर. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का शिलान्यास करेंगे। समारोह वर्चुअल माध्यम से होगा। इसके लिए राज्यपाल सचिवालय ने मंजूरी प्रदान की है।
मीडिया प्रभारी प्रो. शिवप्रसाद ने बताया कि समारोह को लेकर विश्वविद्यालय शीघ्र तकनीकी व्यवस्थाएं और मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार कर राजभवन को भेजेगा। संविधान पार्क का निर्माण कणाद विज्ञान भवन के सामने व भरतमुनि रंगमंच के निकट होगा।
सांख्यिकी अधिकारी पद के आवेदन 2 तक

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सांख्यिकी अधिकारी (आयोजना विभाग) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। अभ्यर्थी 2 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) में 43 सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन 3 सितंबर से भरने जारी है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए होगा। ओबीसी, एमबीसी और ईब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 250 रुपए, एससी/एसटी, नि:शक्तजन और 2.50 लाख से कम वार्षिक आय वाले आवेदकों को 150 रुपए शुल्क देना होगा।

Home / Ajmer / Occasion: अजमेर में बनेगा संविधान पार्क, राज्यपाल करेंगे शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो