scriptबीसलपुर बांध में एक साल की आपूर्ति लायक पानी आया | One year supply water came in Bisalpur dam | Patrika News
अजमेर

बीसलपुर बांध में एक साल की आपूर्ति लायक पानी आया

पूर्ण जलभराव का 63 प्रतिशत पानी भरा, बांध का गेज 313.47 आरएल मीटर

अजमेरSep 09, 2020 / 11:13 pm

baljeet singh

बीसलपुर बांध में एक साल की आपूर्ति लायक पानी आया

बीसलपुर बांध में हुई पानी की आवक।

अजमेर. जयपुर व अजमेर सहित टोंक जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पहले भरा पानी व इस वर्ष आया लगभग 6 टीएमसी से बांध में पूर्ण जलभराव का जलभग 63 प्रतिशत पानी होने से जयपुर व अजमेर सहित टोंक जिले के लाखों परिवारों के अगले एक वर्ष तक पेयजल संकट दूर हो सकेंगे। बांध के जलभराव सहित करीबी वन क्षेत्र में मानसून की मेरहबानी के चलते कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर चलने के कारण बांध में पानी की आवक अभी बनी हुई। बांध परियोजना सहायक अभियंता प्रतीक चौधरी ने बताया कि बांध के करीबी क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बांध का गेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बांध में बुधवार तक सीजन का लगभग 6 टीएमसी पानी ही आया है। वही बांध में पूर्ण जलभराव का अब तक कुल 63 प्रतिशत पानी हो चुका है। जिसमें 16 टीएमसी पानी पेयजल व लगभग 5 टीएमसी पानी वाष्पीकरण व अन्य खर्च को जोडकऱ पेयजल के लिए अगले एक वर्ष तक का पानी पर्याप्त हो चुका है। सिंचाई के लिए आरक्षित 8 टीएमसी पानी होने में अभी कम भराव है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध से जलापूर्ति के दौरान हो रही निकासी के बाद बांध का गेज बुधवार सुबह तक 313.47 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। जिसमें 24.693 टीएमसी पानी का भराव है। बनास नदी के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बुधवार को 5 सेमी बढकऱ 1.25 मीटर दर्ज किया गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।
जलापूर्ति एक नजर में
जयपुर पेयजल परियोजना व्रत जयपुर के अधिक्षण अभियंता सुधान्शु दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए अभी 480 एमएलडी पानी लिया जा रहा है जो जयपुर शहर में रोजाना आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार दूद-चाकसू व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बांध से 90 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। वहीं टोंक-उनियारा एवं देवली क्षेत्र में 43 एमएमलडी पानी की प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार अजेमर पेयजल परियोजना के सहायक अभियंता रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि अजमेर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजना के तहत 305 एमएलडी पानी प्रतिदिन लिया जा रहा है। जिसे प्रति 48 घंटे में एक बार जलापूर्ति की जा रही है।

Home / Ajmer / बीसलपुर बांध में एक साल की आपूर्ति लायक पानी आया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो