script6354 आवास में से केवल 1476 ही तैयार हुए 2851 का निर्माण नहीं हुआ शुरु | Out of 6354 houses, only 1476 were ready, 2851 were not built. | Patrika News
अजमेर

6354 आवास में से केवल 1476 ही तैयार हुए 2851 का निर्माण नहीं हुआ शुरु

2025 को बताया निर्माणाधीन
मुख्यमंत्री जन आवास का हाल

अजमेरApr 11, 2021 / 09:04 pm

bhupendra singh

Municipal Corporation Singrauli: houses of poor were allotted to rich arbitrarily

Municipal Corporation Singrauli: houses of poor were allotted to rich arbitrarily

अजमेर. अल्प आय वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना cm jan aavas yojna के तहत आवास house उपलब्ध करवाने के लिए शहरी क्षेत्र में अब तक 14 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं। इनकी मंजूरी अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है। इस योजना के तहत 2 हजार 336 ईडब्ल्यूएस तथा 4 हजार 16 आवास एलआईजी श्रेणी के हैं। इनमें से 1 हजार 476 आवास तैयार ready किए जा चुके हैं जबकि 2 हजार 25 निर्माणाधीन है। 2 हजार 851 आवासों का निर्माण अभी शुरु भी नहीं not built. हो सका है।
सर्वाधिक माकड़वाली में

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सर्वाधिक 8 प्रोजेक्ट माकड़वाली रोड पर वर्ष 2017,2018 से चल रहे है। जबकि घूघरा में 1, चाचियावास में 1, बलवंता में 2, हाथीखेड़ा में 1, लोहागल में 1 प्रोजेक्ट इस योजना के तहत चल रहा है। सभी प्रोजेक्ट निजी क्षेत्र के हैं। कई जगह निर्माण चल रहा है तो कई जगहों पर काम बंद है। प्रोजेक्ट कब पूरे होंगे कहना मुश्किल है।

Home / Ajmer / 6354 आवास में से केवल 1476 ही तैयार हुए 2851 का निर्माण नहीं हुआ शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो