scriptतीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की सालभर की मेहनत बेकार | Over three lakh students hard work waste this year | Patrika News
अजमेर

तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की सालभर की मेहनत बेकार

माशिबो : बोर्ड परीक्षाओं में 1 लाख 98 हजार परीक्षार्थी फेलएक लाख 15 हजार से अधिक की सप्लीमेंट्री

अजमेरJun 15, 2019 / 04:12 am

dinesh sharma

Over three lakh students hard work waste this year

तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की सालभर की मेहनत बेकार

सुरेश लालवानी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की इस साल हुई परीक्षाओं में राज्य के 3 लाख 14 हजार से अधिक विद्यार्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया। इनमें से 1 लाख 98 हजार से अधिक विद्यार्थी सीधे सीधे फेल हो गए हैं, जबकि 1 लाख 15 हजार से विद्यार्थियों को साल बचाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा से गुजरना होगा।

शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग, वरिष्ठ उपाध्याय, दसवीं और प्रवेशिका परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इन सभी परीक्षाओं में प्रदेश में 19 लाख 74 हजार 137 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें से 16 लाख 59 हजार 731 विद्यार्थी पास हो गए। सीनियर सैकंडरी परीक्षा का परिणाम मई और दसवीं का परिणाम इसी माह जारी किया गया।
सर्वाधिक परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी पास

शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक रही है। प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 7 लाख 79 हजार 945 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 7 लाख 7 हजार 422 दूसरे नंबर पर है।
1 लाख 66 हजार 498 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 5 हजार 866 विद्यार्थी बिना किसी डिवीजन के महज उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 1 लाख 98 हजार 726 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। इसके अलावा 1 लाख 15 हजार 680 विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं। इन्हें साल बचाने के लिए इन विषयों की परीक्षा दुबारा देनी होगी।
दसवीें में सर्वाधिक विद्यार्थी फिसले

विद्यार्थियों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा खासी परेशान करने वाली साबित हुई। दसवीं परीक्षा में सर्वाधिक 1 लाख 40 हजार 262 विद्यार्थी फेल हो गए। अलबत्ता बारहवीं विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में कुल मिलाकर 58 हजार 464 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) के योग्य विद्यार्थियों की संख्या भी दसवीं में सबसे अधिक 81 हजार 22 है।
फैक्ट फाइल

कुल विद्यार्थी : 1974137

उत्तीर्ण : 1659731

फेल : 198726

सप्लीमेंट्री : 115680

प्रथम श्रेणी : 779945

द्वितीय श्रेणी : 707422

तृतीय श्रेणी : 166498
सिर्फ उत्तीर्ण : 5866

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो